
Nothing Phone (2a) जल्द ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। इसका लैंडिंग पेज Flipkart पर लाइव हो गया है। इसकी हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आ चुकी है। अब डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट NBTC पर देखा गया है, जहां से पता चला है कि इसका मॉडल नंबर A142 है। इसमें 2G, 3G, 4G और 5G का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले भी स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Nothing Phone (2a) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज 6.7 इंच होगा। फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए नथिंग फोन 2ए में 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल होगा।
सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।
नथिंग फोन 2ए की लॉन्च डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मिड-रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने पिछले साल जुलाई में नथिंग फोन 2 को ग्लोबली पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4700mAh की है।
इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत 36,999 रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language