comscore

MWC 2025 में Realme लॉन्च करेगा एक Ultra स्मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

MWC 2025 में रियलमी ग्लोबल कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें में एक अल्ट्रा स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने टीजर वीडियो शेयर करके इस फोन के कैमरा सेटअप की डिटेल दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 25, 2025, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 Pro Series के तहत दो स्मार्टफोन्स Realme 14 Pro और Realme 14 pro+ 5G जल्द ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। रियलमी इस सीरीज को 3 मार्च से शुरू होने वाले MWC 2025 (Mobile Wolrd Congress) में लॉन्च करेगी। बता दें कि सीरीज भारत के साथ-साथ चीन में पेश की जा चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अक नए अल्ट्रा फोन को भी टीज किया है। अल्ट्रा स्मार्टफोन को भी MWC 2025 में Realme 14 Pro Series के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Realme 14 Pro पर जबरदस्त छूट, यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये

Realme Ultra Phone launch in MWC 2025

Realme ने पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह 3 मार्च, 2025 से वारसिलोना में होने वाले MWC 2025 में ‘One Ultra Thing’ भी वाले वाली है। इस Realme 14 Pro Series के साथ ही पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज में ही एक अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी रिवील नहीं की है। news और पढें: 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 12GB रैम वाला Realme 14 Pro+ 4 हजार रुपये हुआ सस्ता, जल्दी पकड़ लें धमाका Deal

टीजर इमेज में एक फोन का सिल्हूट दिखाया गया है, जिसके पीछे एक बड़ा गोलाकार कैमरा आइलैंड देखने को मिल रहा है। Realme 14 Pro+ का डिजाइन भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि, इस नए टीज किए गए अल्ट्रा फोन में बैक पैनल के किनारे की वक्रता ज्यादा साफ दिख रही है।

इसके अलावा, इस अल्ट्रा फोन के रियर कैमरा पैनल में एक आयताकार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस कटआउट भी दिया गया है। Realme 14 प्रो+ में 50MP 3x पेरिस्कोप लेंस है, लेकिन आकार में यह गोल है।

ऐसा होगा कैमरा सेटअप

रियलमी के VC Chase XU ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फोन के बारे में कई हिंट दी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी MWC में “गेम-चेंजिंग फोटोग्राफी इनोवेशन को पेश करेगी”।उनकी पोस्ट में इस फोन के पोर्ट्रेट शॉट्स की तुलना 10x जूम पर दो अननॉन फ्लैगशिप से की गई है। आउटपुट ज्यागा साफ दिखता है, जबकि बोकेह इफेक्ट उनकी रेंज में बना रहता है।

Realme Global के X हैंडल द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में Realme टीम को उसी तरह के दिखने वाले फोन से फोटो लेते हुए देख सकते हैं और दावा करते हैं कि डिवाइस में “सच्चा DSLR-लेवल स्मार्टफोन कैमरा” है। अभी फोन के बारे में इतनी डिटेल ही सामने आई है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल शेयर कर सकती है।