
Realme 14 Pro Series के तहत दो स्मार्टफोन्स Realme 14 Pro और Realme 14 pro+ 5G जल्द ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। रियलमी इस सीरीज को 3 मार्च से शुरू होने वाले MWC 2025 (Mobile Wolrd Congress) में लॉन्च करेगी। बता दें कि सीरीज भारत के साथ-साथ चीन में पेश की जा चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अक नए अल्ट्रा फोन को भी टीज किया है। अल्ट्रा स्मार्टफोन को भी MWC 2025 में Realme 14 Pro Series के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Realme ने पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह 3 मार्च, 2025 से वारसिलोना में होने वाले MWC 2025 में ‘One Ultra Thing’ भी वाले वाली है। इस Realme 14 Pro Series के साथ ही पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज में ही एक अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी रिवील नहीं की है।
टीजर इमेज में एक फोन का सिल्हूट दिखाया गया है, जिसके पीछे एक बड़ा गोलाकार कैमरा आइलैंड देखने को मिल रहा है। Realme 14 Pro+ का डिजाइन भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि, इस नए टीज किए गए अल्ट्रा फोन में बैक पैनल के किनारे की वक्रता ज्यादा साफ दिख रही है।
इसके अलावा, इस अल्ट्रा फोन के रियर कैमरा पैनल में एक आयताकार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस कटआउट भी दिया गया है। Realme 14 प्रो+ में 50MP 3x पेरिस्कोप लेंस है, लेकिन आकार में यह गोल है।
रियलमी के VC Chase XU ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फोन के बारे में कई हिंट दी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी MWC में “गेम-चेंजिंग फोटोग्राफी इनोवेशन को पेश करेगी”।उनकी पोस्ट में इस फोन के पोर्ट्रेट शॉट्स की तुलना 10x जूम पर दो अननॉन फ्लैगशिप से की गई है। आउटपुट ज्यागा साफ दिखता है, जबकि बोकेह इफेक्ट उनकी रेंज में बना रहता है।
Realme Global के X हैंडल द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में Realme टीम को उसी तरह के दिखने वाले फोन से फोटो लेते हुए देख सकते हैं और दावा करते हैं कि डिवाइस में “सच्चा DSLR-लेवल स्मार्टफोन कैमरा” है। अभी फोन के बारे में इतनी डिटेल ही सामने आई है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।What is this real DSLR-level smartphone camera in Francis’s hands? The answer will be revealed at MWC 2025! #realmeMWC2025 #TechDrivesStyleThrives pic.twitter.com/ZQqcBAJAxx
— realme Global (@realmeglobal) February 24, 2025
TRENDING NOW
Author Name | Mona Dixit
Select Language