comscore

Motorola Edge 60 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Motorola Edge 60 Pro की डिजाइन लॉन्च से पहले सामने आ गया है। फोन की लाइव फोटो लीक हुई हैं। इस स्मार्टफोन में जंबों बैटरी मिल सकती है। हैंडसेट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2025, 03:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक हो गया है। आज कंपनी ने Motorla Edge 60 Fusion स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी एक नया हैंडसेट लाने की तैयारी में है। लेटेस्ट लीक में इस अपकमिंग फोन का डिजाइन सामने आया है। लीक के अनुसार, Edge 60 Pro में वीगन लेदर देखने को मिलेगा। लीक हुई फोटोज में बैक और फ्रंट पैनल दिखाई दे रहे हैं। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कह सकते हैं, क्योंकि कंपनी पहले ही Edge 60 Fusion लॉन्च कर चुकी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Motorola फोन पर गजब डील, 1469 रुपये महीना देकर ले आएं घर

Motorola Edge 60 Pro Design and Display

नई जानकारी के अनुसार, Motorola एज 60 प्रो को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। फोन की कुछ लीक फोटो भी सामने आई हैं। लाइव इमेज से पता चला है कि फोन की स्क्रीन के किनारों की कर्व मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xpertpick एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में फोन की फोटो पब्लिश की गई हैं। इससे फोन का पहली झलक देखने को मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन में वीगन लेदर बैक है। news और पढें: Motorola Edge 60 Pro की भारत में पहली सेल, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर

फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन के बाद में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें चार कैमरा सेंसर मिल रहे हैं। फोटो में खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है।

Motorola के इस स्मार्टफोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में नया बटन मिल सकता है।

एज 60 प्रो को गीकबेंच एआई पर भी स्पॉट किया गया है। इससे पता चला है कि फोन एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा। इसमें 12GB RAM होगी। इसे और भी सर्टिफिकेशन वेबसाइट जैसे FCC, Dekra और TUV Rheinland पर लिस्ट किया गया है। FCC सर्टिफिकेशन की मानें तो कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ LE और वाई-फाई दिया जाएगा। इस बीच, Dekra और TUV Rheinland लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में 68W फास्ट चार्जिंग वाली 5,100mAh की बैटरी होगी।

फोन को BIS पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जो कि इसकी जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रहा है।