Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2023, 07:46 PM (IST)
हाल ही में हमने जानकारी दी थी कि जल्द ही भारतीय मार्केट में Moto G32 का नया वेरिएंट लॉन्च किया जाने वाला है। आज फाइनली कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, Motorola कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में Moto G32 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त इस फोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था। वहीं, अब कंपनी ने इसका नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन, Samsung Galaxy A05s को देंगे तगड़ी टक्कर
Motorola कंपनी ने Moto G32 का नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह 8GB RAM के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन की सेल Flipkart पर 22 मार्च से शुरू होगी। इस फोन में Mineral Grey और Satin Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Moto G32 8GB Ram वेरिएंट की सेल आज होगी शुरू, जानें ऑफर्स और फीचर्स
What’s better than #AllYouWant? #AllYouWant with 8GB RAM + 128GB Storage! Get ready for India’s Most Affordable Smartphone with 8GB RAM + 128GB Storage. Sale starts 22nd March at just ₹11,999 on @flipkart & https://t.co/azcEfy2uaW. pic.twitter.com/pT32wMOsO8
— Motorola India (@motorolaindia) March 20, 2023
-6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले
-Snapdragon 680 प्रोसेसर
-4GB RAM
-64GB स्टोरेज
-50MP कैमरा
-16MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग
खूबियों की बात करें, तो मोटो जी32 फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अभी तक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, अब कंपनी ने इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश कर दिया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह फोन Android 12 OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ एनएफसी और 4जी आदि दिए हैं।