comscore

iQOO Neo 9 Series के खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स

IQOO Neo 9 Series में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी एक नए टैबलेट पर भी काम कर रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2023, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Neo 9 Series के फोन्स में 50MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • स्मार्टफोन्स को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।
  • इस सीरीज के अलावा, कंपनी Pad 2 भी लॉन्च कर सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 9 Series जल्द लॉन्च होने वाली है। 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में iQOO 12 पेश किया जाएगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी Neo पोर्टफोलियो में भी नए हैंडसेट जोड़ने पर विचार कर रही है। हालांकि, फिलहाल यह सीरीज पहले चीन में पेश की जाएगी। इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन iQOO Neo 9 और Neo 9 लाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन जैसे कैमरा और डिस्प्ले की जानकारी सामने आ गई है। साथ ही, डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग फोन्स की सिस्टमेटिक भी शेयर किए हैं। इससे फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Neo9 Pro 5G को सस्ते में लाएं घर, Amazon का Discount

iQOO Neo 9 Series Launch Detail

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फोन्स के फीचर्स बताए गए हैं। पोस्ट के अनुसार, iQOO के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट मिलेगा। iQOO इन स्मार्टफोन्स को पतले बेजल के साथ लाएगा। वीवो की सब ब्रांड iQOO मौजादा प्लास्टिक फ्रेम को मैटेलिक फ्रेम में बदलने पर भी विचार कर रहा है। news और पढें: 5160mAh बैटरी, 12GB RAM और 50MP कैमरा वाले iQOO Neo9 Pro 5G पर तगड़ा Discount, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

मैटेलिक फ्रेम स्मार्टफोन को मजबूत बनाएगा। साथ ही, मेटैलिक फ्रेम से यूजर्स को प्रीमियम एक्पीरियंस मिलेगा। डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि iQOO Neo 9 Series के स्मार्टफोन बाकी सीरीज की तुलना में बेहतर इन-हैंड एक्पीरियंस देगा।

फोन में मिलेगा 50MP कैमरा

टिप्स्टर का दावा है कि iQOO Neo 9 Series के स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX9820 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ट OriginOS पर रन करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। iQOO Neo 9 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और iQOO Neo 9 Pro में Dimensity 9200 प्रोसेसर मिल सकता है।

iQOO Pad 2 भी होगा लॉन्च

स्मार्टफोन के अलावा कंपनी एक टैबलेट लाने पर भी काम कर रही है। टिप्स्टर का कहना है कि iQOO Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ नया टैबलेट लॉन्च करने वाला है। टैबलेट को iQOO Pad 2 नाम से लाया जा सकता है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए iQOO Pad का सक्सेसर होगा। कंपनी जल्द iQOO Neo 9 Series और Pad 2 के फीचर्स और लॉन्च डेट से संबंधित जानकारियां शेयर कर सकती है।