
iQOO Neo 9 Pro को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह डिवाइस भारत आने वाला है। इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 दिया जाएगा। इसके साथ ही अपकमिंग स्मार्टफोन में यूनीक कैमरा मॉड्यूल से लेकर लेदर फिनिश वाला बैक पैनल तक मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, iQOO Neo 9 Pro को 22 फरवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के इवेंट की लाइव स्ट्रीम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी।
Mark your calendars! 📅 #iQOONeo9Pro, featuring an elegant dual-tone leather design, is arriving in style on 22nd Feb 2024. Brace yourself for the thrilling release @amazonIN & https://t.co/7tsZtgDjuv
Notify Now – https://t.co/5uyur6lqdp
#iQOO #PowerToWin #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/rkqQP51bov— iQOO India (@IqooInd) January 16, 2024
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO Neo 9 Pro फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। सुरक्षा के लिए डिवाइस में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Neo 9 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस और 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,160mAh की हो सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से अपकमिंग फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने Neo 9 Pro की लॉन्च डेट तो अनाउंस कर दी है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो इस अपकमिंग फोन की कीमत 40 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला वनप्लस, रेडमी और ओप्पो जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।
आपको बता दें कि आइक्यू ने पिछले साल आइक्यू 12 5जी फोन को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 52,999 रुपये है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language