
Infinix Note 40 5G सीरीज 18 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro 5G को पेश किया जा सकता है। इन दोनों अपकमिंग फोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, जहां से इसके संभावित फीचर्स का पता चला है। अब स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। साथ ही, स्पेशल फीचर का भी खुलासा किया है।
इनफिनिक्स के मुताबिक, Infinix Note 40 5G सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश करने के बाद इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आने वाले डिवाइस में AI Active Halo Light मिलेगी, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जो इस फीचर के साथ आएगी।
कंपनी का कहना है कि एक्टिव Halo लाइट एआई फीचर से लैस है। यह वॉइस कमांड सपोर्ट करती है। इसमें नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक तक के प्ले होने पर लाइटिंग इफेक्ट देखने को मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इसे यूजर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे।
हालियां लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज के तहत इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो 5G से पर्दा उठाया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन्स में MediaTek का हाई-एंड प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
नए डिवाइसेज में 108MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी तक दी जाने की संभावना है। वहीं, लाइनअप के मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज को मार्च के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 25 से 30 हजार के बीच रखी जाने की उम्मीद है।
नोट 40 सीरीज के अलावा इनफिनिक्स इस समय जीटी 20 प्रो पर भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस डिवाइस को हाल ही में BIS पर देखा गया है। इससे फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने का हिंट मिला है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language