28 Jul, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस बजट रेंज में पेश किया है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 14, 2023, 12:22 PM IST

Infinix Hot 30 5G

Story Highlights

  • Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
  • डिवाइस 50MP मेन कैमरे के साथ आया है।
  • फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन ग्लाश फिनिश डिजाइन के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 15 5G बैंड्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इनफिनिक्स का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पह फोन की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Infinix Hot 30 5G Price in India

कंपनी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 12,499 रुपये में पेश किया है। यह इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM के साथ आया है। इसकी कीमत 13,499 रुपये है। इसकी सेल Flipkart पर 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी। किलर लुक वाले Infinix Hot 30 5G को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Aurora Blue और Knight Black शामिल है।

Infinix Hot 30 5G Specification

  • 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
  • 6000mAh की बैटरी
  • 16GB RAM
  • 50MP मेन कैमरा
  • Android 13

स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटने 580 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की स्क्रीन में सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में पंच होल कटआउट मिल रहा है।

इसके अलावा, कंपनी ने अपने इस नए 5G फोन को पावरफुल Mediatek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP डुअल AI कैमरा सेटअप मिल रहा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन लेंस से लैस है। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन एक दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

TRENDING NOW

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 30 5G के अन्य फीचर्स में DTS के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, NFC और फेस अनलॉक के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड XOS 13 पर रन करता है। इसके अलावा, भी फोन कई अच्छे फीचर्स से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language