comscore

CMF Phone 1 फोन इंटरचेंज बैक पैनल के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

CMF Phone 1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन का बैक पैनल बदला जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 50MP कैमरा व 5000mAh की बैटरी मिलती है। यहां जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 08, 2024, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CMF Phone 1 भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध
  • सेल में मिलेगा 2000 रुपये का ऑफ
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Phone 1 launched in India: Nothing के सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन आज फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन इंटरचेंज बैक पैनल के साथ आया है। फोन के बैक पैनल के बॉटम में स्क्रू दिया गया है, जो निकाला जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उफलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 32MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo T4 Ultra पर 3000 का Discount, Flipkart का धाकड़ Offer

CMF Phone 1 Price in India

कीमत की बात करें, तो CMF Phone 1 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।  फोन की सेल 12 जुलाई से भारत में शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की साइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फोन में ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन व ऑरेंज कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। news और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

CMF Phone 1 Specifications

CMF Phone 1 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ EIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक चलेगा। यह फोन Android 14-बेस्ड Nothing OS 2.6.0 पर काम करता है। फोन का डायमेंशन 164x8x77mm और भार 197 ग्राम है।