
CMF Phone 1 launched in India: Nothing के सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन आज फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन इंटरचेंज बैक पैनल के साथ आया है। फोन के बैक पैनल के बॉटम में स्क्रू दिया गया है, जो निकाला जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उफलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो CMF Phone 1 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन की सेल 12 जुलाई से भारत में शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की साइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फोन में ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन व ऑरेंज कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
Introducing CMF Phone 1.
A wonder, full of power.
Out now on https://t.co/BBzatFuFu8 pic.twitter.com/AU7YEhud7g
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) July 8, 2024
CMF Phone 1 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ EIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक चलेगा। यह फोन Android 14-बेस्ड Nothing OS 2.6.0 पर काम करता है। फोन का डायमेंशन 164x8x77mm और भार 197 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language