13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Alcatel V3 सीरीज में मिलेगी यूनिक डिस्प्ले इनोवेशन, फीचर्स हुए टीज

Alcatel V3 सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने सीरीज में शामिल फोन के कई फीचर्स टीज कर दिए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 21, 2025, 04:27 PM IST

Alcatel V3 Series

Alcatel V3 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होगी। कंपनी सीरीज के तहत तीन फोन Alcatel V3 Ultra 5G, Vivo V3 Pro 5G और Alcatel V3 Classic 5G लेकर आने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सीरीज के फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर दी है। Alcatel V3 Ultra 5G फोन anti-glare NXTPAPER डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, Alcatel V3 Pro 5G में NXTPAPER 4-in-1 डिस्प्ले दिया जाएगा। Alcatel V3 Classic 5G में NXTVISION डिस्प्ले दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Alcatel V3 Ultra 5G Specs

फीचर्स की बात करें, तो Alcatel V3 Ultra 5G में 6.8 इंच का FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह NXTPAPER डिस्प्ले के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा। फोन में INK paper मोड मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8GB RAM + 8GB RAM सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। इसके साथ कंपनी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देगी। यह फोन stylus सपोर्ट के साथ देगा।

Alcatel V3 Pro 5G

Alcatel V3 Pro 5G फोन में 6.7 इंच का HD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें NXTPAPER 4-in-1 डिस्प्ले मोड मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8GB RAM व 10GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मौजूद होगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

TRENDING NOW

Alcatel V3 Classic 5G

कंपनी Alcatel V3 Classic 5G फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले देगी। इसके साथ फोन में NXTVISION डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 50MP का बैक और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी बैटरी भी 5200mAh के साथ आएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language