
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 01:22 PM (IST)
DOOGEE S200 Max स्मार्टफोन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन है, जो कि S200 सीरीज के तहत पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तगत S200, S200X और S200 Plus को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन की बात करें, तो यह अपनी दमदार बैटरी के साथ आया है। इसमें कंपनी ने 22,000mAh की Silicon-Carbon बैटरी दी है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, फोन MIL-STD-810H जैसे मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी से लैस है। फोन में डुअल टॉप-माउंटेड फ्लैशलाइट दी गई है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने DOOGEE S200 Max फोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन के बैक पर एक 1.3 इंच का IPS डिस्प्ले भी मिलता है, जिसके जरिए कई नोटिफिकेशन जैसे टाइम, कस्टमाइज मैसेज आदि देखे जा सकते हैं। साथ ही फोन MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM मिलता है, जिसे आप 36GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन की स्टोरेज 512GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी ने 108MP का AI कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के बैक पर डुअल-टॉप माउंटेड LED फ्लैशलाइट भी मिलती है।
कंपनी ने इस फोन में 22,000mAh Silicon-Carbon बैटरी दी है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में फोन को पावरबैंक के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग भी दी गई है। इसके अलावा, फोन MIL-STD-810H रेटिंग के साथ आता है।
कीमत की बात करें, तो DOOGEE S200 Max फोन को $447.99 (लगभग 39,347 रुपये) में लॉन्च किया गया है।