
Year Ender 2024: साल 2024 में एक से बढ़कर एक मोबाइल गेम्स लॉन्च हुए हैं। इन गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले शानदार है। इनसे दुनियाभर के करोड़ों गेमर्स जुड़े हैं। हम आपको यहां इस वर्ष लॉन्च हुए टॉप-5 मोबाइल गेम के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें CookieRun India, Balatro और Bullet Echo India जैसे एक्साइटिंग गेम्स शामिल हैं। आइए नीचे गेम्स पर डालते हैं एक नजर…
CookieRun बीजीएमआई मेकर Krafton का शानदार 2डी कैजुअल मोबाइल गेम है। इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक खेल सकते हैं। इसका गेमप्ले बहुत सिंपल है। इस गेम के कैरेक्टर भारतीय मिठाइयों से इंस्पायर्ड है। इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अनूठे एलिमेंट्स और इवेंट्स डाले गए हैं। इसे गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड करके खेला जा सकता है।
Bullet Echo India मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम है। इसे भी क्राफ्टन ने तैयार किया है। इसमें खेलने के लिए अलग-अलग मोड मिलते हैं, जिनमें विरोधियों को नॉक आउट करके सर्वाइव करना पड़ता है। अब फीचर्स की बात करें, तो गेम में अलग-अलग पावर वाले कैरेक्टर मिलते हैं। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले बहुत यूनीक है। इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा गेमर्स डाउनलोड कर चुके हैं। यह गूगल प्ले-स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर अवेलेबल है।
Balatro अवार्ड विनिंग पोकर मोबाइल गेम है। इसमें बॉस के रूप में आने वाला फाइनल चैलेंज जीतना पड़ता है। ऐसा करने के लिए आपके पोकर स्किल स्ट्रॉन होने चाहिए। अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले-स्टोर से परचेज करना होगा।
Monument valley 3 पज्जल गेम है। इसके विजुअल बहुत बढ़िया हैं। इसमें चैलेंजिंग गेमप्ले देखने को मिलता है, जिससे जीतना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह भी ऊपर बताए गए गेम्स की तरह गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है। इसे एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाले फोन्स में खेला जा सकता है।
Wuthering Waves स्टोरी लाइन ओपन वर्ल्ड एक्शन गेम है। इसमें कई सारे Anime कैरेक्टर देखने को मिलते हैं। इसके ग्राफिक्स भी लाजवाब हैं। इसमें पुरानी खोई हुई यादों को दोबारा हासिल करना पड़ता है। इस गेम का साइज अलग-अलग डिवाइस पर निर्भर करता है। इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language