Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2025, 09:02 PM (IST)
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मनों को मारकर आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम की जरूरत पड़ती है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो आपको वेपन की अहमियत का अच्छा-खासा अंदाजा होगा। इस गेम में कई तरह के वेपन्स मौजूद है, जिसकी मदद से लंबी दूर व कम दूरी पर मौजूद दुश्मनों को मारा जा सकता है। हालांकि, गेम में वेपन्स को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है। इसके लिए गेम डेवलपर कंपनी कई तरह की गन स्किन लेकर आती है। हालांकि, कई बार गेम में कुछ ऐसे इवेंट्स लाइव होते हैं, जिनमें हिस्सा लेकर आप प्रीमियम गन स्किन को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। इस समय इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप AK47 Waggors Wonder व AK47 Akatsuki Theme गन स्किन को फ्री पा सकते हैं। यहां देखें ऐसे टॉप इवेंट्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
AK47 Waggors Wonder गन स्किन को फ्री पाने के लिए आपको Free Fire Max गेम में लाइव Luck Royal इवेंट में हिस्सा लेना पड़ेगा। इस इवेंट में आपको AK47 Waggors Wonder अन्य रिवॉर्ड्स के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस इवेंट में Mini Uzi Line Art Pro गन स्किन भी मिल रही है। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
AK47 Akatsuki Theme गन स्किन को फ्री पाने के लिए गेम में Obito Ring इवेंट लाइव हुआ है। इस इवेंट में आपको Diamonds खर्च करके स्पिन करना होगा। स्पिन करके आप ग्रैंड प्राइस के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। इस इवेंट में AK47 Akatsuki Theme गन स्किन ग्रैंड प्राइस के तौर पर मिल रही है। इसके अलावा, Obito Bundle भी मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
MP40 Uchiha legacy गन स्किन को आप MP40 Ring इवेंट में क्लेम कर सकते हैं। इस इवेंट में पहला स्पिन भी फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस इवेंट में ग्रैंड प्राइस के तौर पर क्लेम कर सकते हैं। साथ ही इस इवेंट में आपको Naruto Universal Token भी पाने का मौका मिल रहा है, जिसे एक्सचेंज कराकर आप फ्री रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं।