comscore

Garena Free Fire MAX में आया Naruto Ascension, पाएं Naruto Bundle

Garena Free Fire MAX Naruto Ascension लक रॉयल लाइव हो गया है। इस लक रॉयल में प्लेयर्स को कई आइटम जैसे बंडल और स्काईबोर्ड जैसे कॉस्मेटिक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 11, 2025, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल Naruto Ascension आया है। इसमें प्लेयर्स को कई ग्रैंड प्राइज मिल रहे हैं। बाकी लक रॉयल की तरह इसमें भी गेमर्स को स्पिन करना होगा। स्पिन करने पर उन्हें रिवॉर्ड मिलेंगे। हालांकि, यह लक रॉयल थोड़ा अलग है। गेमर्स को स्पिन करने पर टोकन मिलेंगे। टोकन को एक्सचेंज करके वे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। साथ ही, इस लक रॉयल की खास बात यह है कि इसमें गेमर्स को स्पिन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं

Garena Free Fire MAX Naruto Ascension

Free Fire MAX में Naruto Ascension लाइव हो गया है। यह इवेंट गेम में अगले 29 दिनों तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को स्पिन पर डिस्काउंट मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

सभी प्राइज की लिस्ट

प्लेयर्स को स्पिन करने पर टोकन मिलेगा और वे पर्याप्त टोकन का यूज करके उन्हें बदले कॉस्मेटिक आइटम पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

  • 5 टोकन के बदले Naruto Bundle दिया जा रहा है।
  • 4 टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स Rasengan पा सकते हैं।
  • 3 टोकन को एक्सचेंज करने के बाद गेमर्स को Gloo Wall – Hokage Rock मिलेगा।
  • 2 टोकन के बदले गेमर्स Backpack – Ninja’s Scroll पा सकते हैं।
  • 1 टोकन को एक्सचेंज करने पर गेमर्स को loot box- Body Substitution दिया जा रहा है।

स्पिन की कीमत

इस लक रॉयल में गेमर्स को एक यानी पहला स्पिन फ्री मिल रहा है। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 100 डायमंड है। इस पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। आमतौर पर 10+1 स्पिन के सेट को 200 में खरीदा जाता है।

कैसे करें एक्सचेंज?

  • इन सभी रिवॉर्ड को एक्सचेंज करने के लिए गेमर्स को फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद लॉबी में जाना होगा।
  • लॉबी के लेफ्ट साइड में Luck Royale का ऑप्शन मिलता है।
  • इस पर क्लिक करते ही सभी लक रॉयल की लिस्ट (लेफ्ट साइड) में ओपन हो कर आ जाएगी।
  • आपको Naruto Ascension पर क्लिक करना है।
  • फिर स्पिन करते जाएं और पर्याप्त टोकन कलेक्ट करने के बाद उन्हें इवेंट पेज पर राइट साइड में दिए गए एक्सचेंज स्टोर से बदल सकते हैं।

इसके अलावा, गेम में और भी कई लक रॉयल चल रहे हैं। इन लक रॉयल के जरिए और भी कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है।