
Garena Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल Naruto Ascension आया है। इसमें प्लेयर्स को कई ग्रैंड प्राइज मिल रहे हैं। बाकी लक रॉयल की तरह इसमें भी गेमर्स को स्पिन करना होगा। स्पिन करने पर उन्हें रिवॉर्ड मिलेंगे। हालांकि, यह लक रॉयल थोड़ा अलग है। गेमर्स को स्पिन करने पर टोकन मिलेंगे। टोकन को एक्सचेंज करके वे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। साथ ही, इस लक रॉयल की खास बात यह है कि इसमें गेमर्स को स्पिन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX में Naruto Ascension लाइव हो गया है। यह इवेंट गेम में अगले 29 दिनों तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को स्पिन पर डिस्काउंट मिल रहा है।
प्लेयर्स को स्पिन करने पर टोकन मिलेगा और वे पर्याप्त टोकन का यूज करके उन्हें बदले कॉस्मेटिक आइटम पा सकेंगे।
इस लक रॉयल में गेमर्स को एक यानी पहला स्पिन फ्री मिल रहा है। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 100 डायमंड है। इस पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। आमतौर पर 10+1 स्पिन के सेट को 200 में खरीदा जाता है।
इसके अलावा, गेम में और भी कई लक रॉयल चल रहे हैं। इन लक रॉयल के जरिए और भी कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language