comscore

Garena Free Fire MAX Daily Special में आज पाएं Gloo Wall और बंडल, ऐसे करें क्लेम

Garena Free Fire MAX में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Happy Shiba Gloo Wall Skin व Shadowthron Hitman Bundle जैसे आइटम्स पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 28, 2025, 02:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल में आज खास Gloo Wall Skin और Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर के तहत पेश किया है। जी हां, यह वही स्टोर है जहां से प्लेयर्स रोजाना आधे दाम में नए-नए इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। आमतौर पर इन आइटम्स की कीमत जितनी होती है, इस स्टोर में वो आइटम आधी कीमत में मिलता है। इसी वजह से प्लेयर्स रोजाना इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special स्टोर में आज Happy Shiba Gloo Wall Skin और Shadowthron Hitman Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर सीधे 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है ऐसे में प्लेयर्स उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Shadowthron Hitman Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Weekend Clubber (Bottom) की कमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Dawnlit Drago Parachute की कीमत 99 डायमंड्स ही है, जो कि आज 49 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।

6. Happy Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स में डेल स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले गेम ओपन करके स्टोर के सेक्शन पर जाना है। यहां स्टोर के सेक्शन में आपको Daily Special का बैनर दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं।