Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 24, 2024, 11:15 AM (IST)
Free Fire Max में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आइटम्स में से एक वेपन स्किन है। इस स्किन की खूबी है कि यह वेपन को और भी घातक बना देती है, जिससे विरोधियों को गेम से बाहर करने में आसानी होती है। इससे गेम में मिलने वाली गन को भी अलग लुक मिलता है। हम आपको इस गेमिंग खबर में कुछ नई वेपन स्किन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हाल ही में जोड़ा गया है। चलिए इन वेपन स्किन पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Violet Fear वेपन स्किन स्नाइपर गन के लिए है। इससे वेपन को कलरफुल लुक मिलेगा। साथ ही, वेपन की Armor Penetration यानी भेदने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। इसके अलावा, मैगजीन का साइज भी बढ़ जाएगा, जिससे ज्यादा बुलेट को कैरी किया जा सकेगा। इस पर 10 डायमंड का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ आप स्किन को 500 डायमंड की बजाय 490 डायमंड में खरीद पाएंगे। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
Ice Bones वेपन स्किन बेहद यूनीक है। इस स्किन को खासतौर पर M1873 शॉटगन के लिए तैयार किया गया है। इससे वेपन की एक्यूरेसी और रेंज बढ़ेगी, लेकिन रीलोड स्पीड कम हो जाएगी। इस गन स्किन को भी डिस्काउंट के साथ 500 की जगह 490 डायमंड इस्तेमाल करके खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
वॉलेट फियर की तरह Cyan Fear भी बेहद कलरफुल है। इससे वेपन की बुलेट स्टोरेज और रेंज भी बढ़ जाएगी, जिससे दुश्मन को टारगेट करके नॉक आउट करने में आसानी होगी। आप इस वेपन स्किन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
यह वेपन स्किन SPAS12 गन के लिए है। इस स्किन में ब्लैक और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गन को काफी रफ लुक मिलेगा। इस स्किन के इस्तेमाल से वेपन की रेंज और कवच भेदने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। इससे जीतने में भी मदद मिलेगी।