
Free Fire Max गेमर्स के लिए Sweetie Villain बंडल और Carmine Ghost Gloo Wall स्किन को लाया गया है। इनके उपयोग से आप गेम में अपनी प्रेजेंस को बेहतर बना सकते हैं और अलग पहचान दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें बहुत सस्ते में क्लेम किया जा सकता है, क्योंकि ये आइटम Daily Special सेक्शन में मौजूद हैं। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन हर दिन अपडेट होता है। इसमें मिलने वाले आइटम को गेम स्टोर की तुलना में काफी कम दाम में अनलॉक किया जा सकता है।
फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल गेम का महत्वपूर्ण अंग है। इस स्पेशल सेक्शन में एक्सक्लूसिव आइटम को जोड़ा जाता है, जिन पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इससे इन गेमिंग आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड बचते हैं और रेयर आइटम मिल जाते हैं।
Back Pack-Soul Of the Pirate की असल कीमत 399 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
BP S9 Token की कीमत डेली स्पेशल में 5 डायमंड है। इसे 10 डायमंड के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया था।
Sweetie Villain बंडल गेमर्स के लिए डेली स्पेशल में 1199 डायमंड की जगह 599 डायमंड में मिल रहा है।
Classic Jazz Jacket की असली कीमत 599 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 299 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
Carmine Ghost Gloo Wall स्किन का प्राइस 599 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
Haven Warrior Weapon Loot Crate 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में मिल रही है।
गरेना फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह स्पेशल स्टोर गेमर्स के लिए 24 घंटे तक एक्टिव रहता है। इसके बाद यह अपने आप अपडेट हो जाता है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम भी बदल जाते हैं। इसका मतलब यह है कि आइटम क्लेम करने के लिए सीमित समय मिलता है।
1. Free Fire Max का डेली स्पेशल क्यों खास है ?
Ans. फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल इसलिए खास है, क्योंकि इसमें मिलने वाले आइटम आधे Diamond में मिलते हैं।
2. क्या फ्री फायर मैक्स से आइटम खरीदना फायदा का सौदा है ?
Ans. डेली स्पेशल से गेमिंग आइटम को खरीदने से फायदा होता है। इससे डायमंड की बचत होती है और रेयर आइटम क्लेम करने का मौका मिलता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language