comscore

Free Fire MAX में मिल रहे कई आइटम, पाने के लिए बस करना होगा लॉग इन

Free Fire MAX Support Your Team इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में गेमर्स को बस लॉग इन करके रिवॉर्ड पाना होगा। हालांकि, रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 05, 2024, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक नया इवेंट Support your Team इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। उन्हें इसके लिए कुछ टास्क पूरा करना होगा। यह टास्क किसी भी गेमर्स के लिए बहुत आसान है। वे बस लॉग इन करके आइटम पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानें। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल

Free Fire MAX Support Your team

फ्री फायर मैक्स में Support Your Team लाइव हुआ है। यह इवेंट 2 नवंबर, 2024 को शुरू हुआ था और 24 नवंबर, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास अभी भी रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। साथ ही, बता दें कि इस इवेंट की खास बात यह है कि प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए सिर्फ गेम में लॉग इन करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम

  • एक दिन लॉग इन करने पर गेमर्स को FFWS 2024 GF Team Gersey Choice Crate मिलेगा।
  • दूसरे दिन लॉग इन करके गेमर्स FFWS 2024 GF Team Avatar Choice Crate पा सकते हैं।

इन आइटम्स के लिए गेमर्स को क्लेम करना होगा। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका

कैसे करें क्लेम?

  • प्लेयर्स को अपने डिवाइस में सबसे पहले Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉबी में लेफ्ट साइड में Events का सेक्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके सामने Activities की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।
  • आपको लिस्ट में Support Your Team ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इवेंट पेज पर राइट साइड में रिवॉर्ड की लिस्ट होगी। हर रिवॉर्ड के सामने Claim बटन पर क्लिक करके आप आइटम पा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट में मिलने वाले सभी आइटम का यूज आप अगले 30 दिन यानी एक महीने तक कर पाएंगे। प्लेयर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।