
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2025, 06:24 PM (IST)
Free Fire Max में नया Super Emote इवेंट लाइव हुआ है। यह गेम का एक बंडल कलेक्टिंग इवेंट है, जिसमें आपको ग्रैंड प्राइज के तौर पर Super Emote यानी Susano’o Summoning इमोट पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम में इन दिनों कई तरह के इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप कई तरह के रिवॉर्ड्स को फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ ही इवेंट के रिवॉर्ड्स को कलेक्ट करने पर आपको सुपर रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। सुपर इमोट इवेंट कुछ ऐसा ही इवेंट है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में इन दिनों Epic Ninja Trails लाइव है। इस सेक्शन में ही आपको एक Bundle Collection आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करेंगे, तो आपको Super Emote इवेंट का बैनर लाइव दिखेगा। यह इस गेम का एक सुपर इवेंट है। इस इवेंट में आपको लक अजमाने के लिए अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds को स्पिन नहीं करना होगा। दरअसल, इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको गेम में जारी अन्य इवेंट्स में हिस्सा लेना है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आपको स्पेसिफिक Naruto Shippuden बंडल को कलेक्ट करना होगा। सुपर इमोट में यूं तो 6 बंडल की लिस्ट है, लेकिन ग्रैंड प्राइज क्लेम करने के लिए आपको 6 में से 4 बंडल को ही पाने होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
1. Orochimaru Bundle और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
2. Itachi Bundle
3. Pain Tendo Bundle
4. Obito Bundle
5. Minato Bundle
6. Madara Bundle
इन 6 बंडल की लिस्ट में से आप किसी 4 बंडल को इवेंट्स के जरिए पा लेते हैं, तो आपको ग्रैंड प्राइस के तौर पर Susano’o Summoning Super Emote फ्री पाने का मौका मिलेगा। यह इमोट खास ग्राफिक्स के साथ आता है, जिसे यदि आप कैबिन में इस्तेमाल करते हैं जो यह सीन बदलने का काम करता है।