
Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। गेम डेवलपर गरेना ने 17 सीजन के Booyah Pass को लाइव कर दिया है। इसको Pixel Reality थीम दी गई है। इस पास में एक से बढ़कर एक शानदार आइटम को शामिल किया गया है, जो प्लेयर्स को अलग लुक देंगे। ये आइटम्स मैच में जीत दिलाने में भी मदद करेंगे। इस गेमिंग खबर में हम आपको पास के माध्यम से मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
गरेना द्वारा जारी किए गए Booyah पास में लीजेंडरी आइटम्स को शामिल किया गया है। इनकी लिस्ट नीचे दी गई है :-
Booyah Pass लेवल 1: Byte Bite बंडल + VSK94 – Byte Tamper स्किन (30 दिन) + 4x एक्स्ट्रा इमोट स्लॉट + एलिमिनेशन अनाउंसमेंट आइकॉन + गोल्ड प्रोफाइल बैज
Booyah Pass लेवल 10: Booyah Pass पेट चॉइस क्रेट + मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
Booyah Pass लेवल 20: Byte Ranger जीप स्किन + डबल EXP कार्ड (7 दिन)
Booyah Pass लेवल 30: Byte Ranger स्कीबोर्ड + Secret क्लू प्ले कार्ड (24 घंटे)
Booyah Pass लेवल 40: Byte Tamper ग्रेनेड स्किन + डबल गोल्ड कार्ड (7 दिन)
Booyah Pass लेवल 50: VSK94 – Byte Tamper स्किन + Pocket मार्केट प्ले कार्ड (24 घंटे)
Booyah Pass लेवल 60: बैट – Byte Tamper + क्यूब फ्रैग्मेंट
Booyah Pass लेवल 70: Byte Array बैकपैक स्किन + क्यूब फ्रैग्मेंट
Booyah Pass लेवल 90: Byte Mounting (इमोट)
Booyah Pass लेवल 100: Byte Bugbear बंडल + क्यूब फ्रैग्मेंट + 20% डिस्काउंट प्रिविलेज
Booyah Pass लेवल 101 और इसके बाद: BP S17 क्रेट
Booyah Pass लेवल 10: Byte Ranger पैराशूट स्किन
Booyah Pass लेवल 20: Pixel Reality बैनर
Booyah Pass लेवल 50: Pixel Reality अवतार
Booyah Pass लेवल 70: Byte हैट
Booyah Pass लेवल 80: Byte Displayer लूट बॉक्स
Booyah Pass लेवल 100: 5x गूगल रॉयल वाउचर्स
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. Booyah Pass सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको सीजन 17 बोयाह पास मिलेगा।
4. पेमेंट करें।
5. इस तरह आप बोयाह पास खरीद सकते हैं।
अपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स का नया बोयाह पास 31 मई तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स पास खरीदकर शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डायमंड खर्च करने होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language