comscore

Free Fire Max Redeem Codes Today For 30 May 2024: मुफ्त में पाएं कमाल के गमिंग आइटम्स, जीतना होगा आसान

Free Fire Max Redeem Codes Today For 30 May 2024: फ्री फायर मैक्स अपने प्लेयर्स के लिए आज यानी 30 मई 2024 के रिडीम कोड लेकर आया है। इन कोड से धमाकेदार गेमिंग आइटम्स पाए जा सकते हैं, वो भी बिना कुछ किए।

Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2024, 08:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max कोड आ गए हैं
  • इन कोड से धमाकेदार गेमिंग आइटम्स पाए जा सकते हैं
  • कोड रिडीम करने के लिए कुछ भी नहीं करना पड़ता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes Today For 30 May 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड से बिल्कुल फ्री में गन स्किन, वेपन, कैरेक्टर, ग्लू वॉल, पेट, लूट क्रेट, गोल्ड और डायमंड जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स से मैच जीतने में मदद मिलती है और गेम मजेदार बनता है। इन कोड को रिडीम करने के लिए न इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

फ्री फायर मैक्स मेकर गरेना (Garena) की तरफ से जारी रिडीम कोड को रोजाना अपडेट किया जाता है। इन कोड की संख्या 12 से 18 के बीच होती है और इन्हें नंबर एवं अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। ये स्पेशल कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire Max Redeem Codes Today

हम फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए आज यानी 30 मई 2024 के रिडीम कोड की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे धमाल आइटम्स बिना कुछ किए प्राप्त किए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

F2H9N4Z8C6W7L1P3
X5R9G2J4T7K1Q8M
Y3A6B7D2S5L9F4O
E1I7U4V5N3C8H6T
K9M3P7R6S2W8X1Q
A4O8E2G1J9L6Y5D
N6F3H2T8V4X1B7R
S5C1U7P3Q9Z6W8K
D2M6G9I8L4Y7F3N
V1T5O7J2W9Q6X3R
B8C3E7H2K5N9P4A
Z6F8Q4R3L5U9S2G
P7M9N5H4I8O6V2X
L2T6G7K4S9J3W1B
C8E6Z5X2F1Y7Q3D
I9V2W3P8H6A4N5T
Q7S9J1B3R8G5U2M
O4Y8X7N1D3C6L9E
W6K1Z4T5U2F7P3Q
H3A5M2G1R4V8I9S
J8D9C6O1B2Y5X7N
R5U4F9Q2P6W3J7Z
G7N3V8L4A6B1H9M
X3R6Y7S5P1Z8T2K
Q9V2W7D3N4O5I6J
4G7H9K2L1N6P3R8T
X5B9D7F2HF6J1L8N
M3P7R4TF9V1X6Z8B
F9H3KF6M1P4R7T2V
X2Z6B4D7F1FH9J5L
FN8Q2S6U4W7Y1A3C
FD5F9H2J4L7N1P6R
FG1J5L8N3P6R9T2V
FW4Y8A2C6E9G1I3K
P3R7T4V9X1ZF6B8D
U2W6YF4A7C1E9G3I
L7N1P4R8T2V5FX9Z
E3G7IF1K4M8O2Q6S
R9T2V5X8Z1B4DF6F
J6L1NF4P8R2T5V9X
B7D1F4H8J2L5FN9P
O6Q2S5U9W3Y7FA1C
V8X2FZ5B9D3F7H1J
FY4A8C2E5G9I1K3M
FS7U1W4Y8A2C5E9G

ऊपर बताए गए रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यानी कि हर रीजन के कोड अलग होते हैं। ये कोड सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

कैसे रिडीम करें आज के स्पेशल रिडीम कोड ?

1. फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. इस साइट में गूगल, फेसबुक या फिर एप्पल आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स पर टैप करें।
4. अब उसमें ऊपर बताया गया कोड दर्ज करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा और रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

जरूरी बात : यदि फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर टाइम पूरा होने की वजह से बेकार हो गया है।