
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2024, 08:56 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes Today 4 August 2024: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आगे बढ़ने और दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो गेम में ये सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स से खरीदे जाते हैं। डायमंड्स को प्लेयर असली पैसों से खरीदते हैं। हालांकि, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स इन आइटम्स को मुफ्त पाने का एक बेहद ही अहम जरिया है। इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स बिल्कुल मुफ्त वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट व इमोट्स जैसे आइटम्स को मुफ्त पा सकते हैं। इनके लिए उन्हें अपने कीमती डायमंड्स खर्च नहीं करने पड़ेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना नए-नए Free Fire MAX रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके आप इन-गेम आइटम्स आप बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सभी रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। इसके अलावा, ये कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए ही लाइव होते हैं। और पढें: 8000mAh बैटरी और 144Hz स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त गेमिंग फोन, इतनी होगी कीमत
इन कोड्स का इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। ऐसे में इन कोड्स को जितनी जल्दी हो सके, उतना जल्दी रिडीम कर लेना चाहिए। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट्स और नंबर्स शामिल होते हैं। यहां देखें भारतीय रीजन के लिए 4 अगस्त 2024 के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
BVCXZSWE456Y
QAZXSWEDCVFR
76YTFD873ERD
LKOP09IJN8UH
QWERTYUIOPAS
VFR4CDERXZAQ
MNJHYU7890OP
CDE34VBG6TRE
KLO98U7Y6T5R
ZXSDCVFGT56T
EDFRTGHYUJKI
OIKJU7654RED
PLKMUJNYHBGT
TGBNHYUJMKLO
IUYTREWSDFGH
NJKI89UY7GTV
फ्री फायर मैक्स में लाइव होने वाले इवेंट के जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स के लिए भी डायमंड्स खर्च होते हैं। हालांकि, ये कोड्स सबसे अलग हैं। इन कोड्स के जरिए आप बिना डायमंड्स खर्च किए कई रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
1. कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करनी होगी, जो हैं- https://reward.ff.garena.com/en।
2. इस वेबसाइट पर अपने Google, Facebook या फिर Apple ID आदि के अकाउंट से लॉग-इन करें।
3. अब आपके सामने फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
4. यहां आपको एक-एक करके कोड्स को कॉपी करना व पेस्ट करना होगा।
5. इसके बाद सबमिट करके कंफर्म करें।
5. इस तरह आपका कोड रिडीम हो जाएगा और कोड के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।