
Free Fire MAX Redeem Codes 18 August 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को जिस घड़ी का रोजाना बेसब्री से इंतजार रहता है, फाइनली वो घड़ी आ चुकी है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आज 18 अगस्त 2024 के रिडीम कोड्स आ चुके हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स को वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट्स जैसे धांसू इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। रिडीम कोड्स के अलावा, इन कोड्स को गेम में खरीदा जाता है। इन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स लगते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है।
Free Fire MAX गेम डेवलपर कंपनी ने आज 18 अगस्त 2024 के रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। हम यहां आपको भारतीय सर्वर के लिए जारी कोड्स की जानकारी देंगे। ये कोड्स 15 से 16 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स में नंबर औ अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। साथ ही इन कोड्स को 12 घंटों के अंदर-अंदर इस्तेमाल करना होता है। 12 घंटे के बाद ये सभी कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।
XSWZAQSWDEFR
GYTG6B7VCXSD
CDE3FVGBHNJK
VFRBTGNYHMSD
FRTYHUJIKLOP
MKJIUNHYBGTV
QWERTYUIOPAS
YHNMKIOL9IJN
OLPMNBVCXZAQ
RDESWAQZXSWC
KIOLP0987UYH
WSXCDE321BGT
ZXCVBNMLKJHG
TFGHJKLOIUYT
PLOKIJUHYGTF
MNBVCXZLKJHG
ZASXDCFVGBHN
1. इसके लिए आपो सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा, जो (https://reward.ff.garena.com/en) है।
2. इसके बाद यहां Google, Facebook या फिर Apple ID आदि आईडी के जरिए अपना अकाउंट लॉग-इन कर लें।
3. अब आपके सामने फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
4. यहां आप ऊपर दिए कोड्स एक-एक करके कॉपी कर सकते हैं।
5. अब सबमिट करके कंफर्म कर दें।
5. ऐसा करते ही आपके कोड रिडीम हो जाएंगे और आप धांसू इन-गेम आइटम बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा। आपके रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम-मेल बॉक्स में मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language