Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2024, 08:25 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 13 November 2024: फ्री फायर मैक्स साल 2020 में बैन हुए गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) का अपडेटेड वर्जन है। इस बैटलरॉयल गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले शानदार है। इसमें जीतने के लिए ग्लू वॉल, वेपन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जिन्हें डायमंड खर्च करके इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर गेमर्स अधिक डायमंड इस्तेमाल करने से बचते हैं, क्योंकि इन-गेम करेंसी को असली पैसे यूज करके खरीदा पड़ता है। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड रिलीज किए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max Redeem Code बेहद खास होते हैं। इन कोड को बिना डायमंड खर्च करे रिडीम किया जा सकता है। इनसे कैरेक्टर, पेट, इमोट, ग्लू वॉल और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम्स फ्री में पाए जा सकते हैं। ये कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
यहां आज यानी 13 नवंबर के कोड की पूरी लिस्ट अटैच की गई है :- और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है। ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं।