comscore

Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Pineapple Spree बंडल, खरीदने का शानदार चांस

Free Fire Max का Daily Special रीफ्रेश हो गया है। इस स्पेशल सेक्शन में Pineapple Spree बंडल और Shinny इमोट आधे दाम में मिल रहे हैं, जिन्हें खरीदने का अभी बहुत बढ़िया मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2025, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए खास खबर है। गेम का बहुचर्चित Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इसमें Pineapple Spree बंडल और Shinny इमोट मिल रहा है, जिन्हें आधे डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इन दोनों आइटम के साथ स्पेशल क्रेट और वेपन लूट क्रेट को भी सस्ते में पाने का अवसर दिया जा रहा है। news और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max का Daily Special बेहद खास सेक्शन है। इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिससे गेमिंग आइटम को हाफ रेट पर खरीदा जा सकता है। आइए आज मिलने वाले शानदार आइटम पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं कीमत… news और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक

Gaming Items

  • BP S2 Token Crate इस स्पेशल सेक्शन में 20 डायमंड में मिल रही है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है।
  • Pink Guarian Head की असली कीमत 499 डायमंड है, मगर यह डेली स्पेशल में केवल 249 डायमंड में मिल रहा है।
  • Pineapple Spree बंडल को गेमर्स के लिए केवल 449 डायमंड में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी असली कीमत 899 डायमंड है।
  • Loot Box-Jack-In-The-Box 199 डायमंड की बजाय 99 डायमंड में मिल रहा है।
  • Phantom Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  • Shinny इमोट की असली कीमत 199 डायमंड है। हालांकि, 50 प्रतिशत छूट के साथ इस आइटम को 99 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

कहां है डेली स्पेशल सेक्शन ?

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन स्टोर सेक्शन में मौजूद है। यहां से किसी भी आइटम को आधी कीमत पर परचेज किया जा सकता है। नीचे आइटम अनलॉक करने के स्टेप बताए गए हैं :

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में चले जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल लिखा दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब अपनी पसंद के आइटम पर टैप करें।
5. फिर Purchase बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर दें।
6. इसके बाद आपका आइटम अनलॉक हो जाएगा।