Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2025, 08:59 AM (IST)
Free Fire Max में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इनमें से एक ‘Out For The Last Ride’ है। इसमें शानदार वेपन स्किन मिल रही है, जिसका इस्तेमाल Sniper के साथ किया जा सकता है। स्किन के अलावा, इवेंट से गोल्ड रॉयल वाउचर और Midnight Scout स्काईबोर्ड पाने का मौका भी मिल रहा है। चलिए इस खबर में जानते हैं इवेंट और उसमें मिलने वाले ईनाम की पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
फ्री फायर मैक्स का आउट फॉर द लास्ट राइड एक मिशन इवेंट है। यानी कि इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां से बहुत मुफ्त में क्लेम किया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली स्किन, इमोट और बंडल जैसे आइटम को डायमंड यूज करके पाया जा सकता है। हालांकि, कई गेमर्स हैं, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। उन खिलाड़ियों के लिए इस तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें उन्हें प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। इससे डायमंड के बचत होती है और गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें