comscore

Free Fire Max में आया Out For The Last Ride इवेंट, फ्री में पाएं Riverdust Splasher स्किन

Free Fire Max में नया इवेंट लाइव हो गया है। यह 'Out For The Last Ride' है। इसमें शानदार स्काईबोर्ड से लेकर वेपन स्किन तक मिल रही है, जिन्हें फ्री में क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2025, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इनमें से एक ‘Out For The Last Ride’ है। इसमें शानदार वेपन स्किन मिल रही है, जिसका इस्तेमाल Sniper के साथ किया जा सकता है। स्किन के अलावा, इवेंट से गोल्ड रॉयल वाउचर और Midnight Scout स्काईबोर्ड पाने का मौका भी मिल रहा है। चलिए इस खबर में जानते हैं इवेंट और उसमें मिलने वाले ईनाम की पूरी डिटेल… news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 23 October: इस बार मिलेंगे मुफ्त डायमंड्स, बंडल और हथियार, तुरंत करें रिडीम

Free Fire Max Event

फ्री फायर मैक्स का आउट फॉर द लास्ट राइड एक मिशन इवेंट है। यानी कि इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां से बहुत मुफ्त में क्लेम किया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं

Reward List

  • Gold Royale Vouchers
  • Riverdust Splasher Weapon Loot Crate
  • Midnight Scout Skyboard

Mission

  • वाउचर्स को BR/CS मैच में तीन बार जीत अपने नाम करके प्राप्त किया जा सकता है।
  • वेपन स्किन को क्लेम करने के लिए गेमर्स को गेम में 6 जीत अपने नाम करनी होगी।
  • प्रीमियम स्काईबोर्ड के लिए गेमर्स को 15 बार BR/CS मैच जीतना होगा।

कैसे क्लेम करें रिवॉर्ड

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन पर मौजूद इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • एक्टिविटी टैब में आपको टॉप पर इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां से टास्क पढ़ें और गेम में जाकर पूरा करें।
  • फिर दोबारा इस सेक्शन में आए और क्लेम बटन पर टैप करें।
  • इतना करते ही आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली स्किन, इमोट और बंडल जैसे आइटम को डायमंड यूज करके पाया जा सकता है। हालांकि, कई गेमर्स हैं, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। उन खिलाड़ियों के लिए इस तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें उन्हें प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। इससे डायमंड के बचत होती है और गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम