Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 23, 2025, 11:23 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फाइनली वो आ चुकी है। फ्री फायर मैक्स का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। अगर आप कम दाम में ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को क्लेम करना चाहते हैं, तो यह सेक्शन आपके लिए ही है। डेली इस सेक्शन में 6 आइटम्स को एड किया जाता है, जिसे आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां जानें डेली स्पेशल स्टोर की खासियत और आज इसमें मिलने वाले आइटम्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से आज आप Flame Wings और Mythos Four Backpack जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस स्टोर में बंडल व वेपन लूट क्रिएट भी मिल रही है। खासियत की बात करें, तो डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन्हें हाफ रेट में खरीद सकते है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
1. Mythos Four Backpack की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज Daily Special स्टोर से 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
2. BP S12 Token Crate की कीत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Shadowthorn Hitman Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे 50 प्रतिशत ऑफ के बाद आप 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Astro Agghunter की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Flame Wings की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे 249 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।