16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Mythos Four Backpack, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max में आज Flame Wings और Mythos Four Backpack इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 23, 2025, 11:23 AM IST

Backpack

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फाइनली वो आ चुकी है। फ्री फायर मैक्स का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। अगर आप कम दाम में ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को क्लेम करना चाहते हैं, तो यह सेक्शन आपके लिए ही है। डेली इस सेक्शन में 6 आइटम्स को एड किया जाता है, जिसे आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां जानें डेली स्पेशल स्टोर की खासियत और आज इसमें मिलने वाले आइटम्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से आज आप Flame Wings और Mythos Four Backpack जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस स्टोर में बंडल व वेपन लूट क्रिएट भी मिल रही है। खासियत की बात करें, तो डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन्हें हाफ रेट में खरीद सकते है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है।

Daily Special

1. Mythos Four Backpack की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज Daily Special स्टोर से 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

2. BP S12 Token Crate की कीत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Shadowthorn Hitman Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे 50 प्रतिशत ऑफ के बाद आप 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Astro Agghunter की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Flame Wings की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे 249 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

TRENDING NOW

6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language