
Free Fire Max और Pushpa 2: The Rule के कोलैबरेशन से गेम में नए-नए इवेंट देखने को मिल रहे हैं। इनमें फिल्म से जुड़े पॉपुलर डायलॉग के वॉइस पैक और स्किन रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। इस कड़ी में एक और Faded Wheel इवेंट आया है। इसका नाम Hargiz Jhukega Nahi है, जिससे खास इमोट पाने का चांस मिल रहा है। इसके अलावा, स्काई बोर्ड, पेट फूड, लूट बॉक्स, आर्मर क्रेट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम्स भी इनाम के रूप में दिए जा रहे हैं।
फ्री फायर मैक्स का Hargiz Jhukega Nahi एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें शानदार रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है। हर स्पिन पर केवल एक आइटम मिलता है, वो भी आपकी किस्मत पर निर्भर करेगा।
नीचे आज के इवेंट में मिलने वाले आइटम की पूरी लिस्ट दी गई है :-
1. Hargiz Jhukega Nahi Emote
2. Cube Fragment
3. Egg Hunter Loot Crate
4. Skyboard-Riot Academy
5. Pet Food
6. Supply Crate
7. Parachute-Burning
8. Hurricane Delivery Weapon Loot Crate
9. Armor Crate
10. Loot Box-Fateful Wrath
इस इवेंट से ऊपर बताए आइटम पाने के लिए गेमर्स को सबसे पहले उन दो आइटम को चुनें, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद स्पिन बटन पर टैप करें। स्पिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिवॉर्ड मिल जाएगा। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड का उपयोग करना होगा।
यदि एक से अधिक बार स्पिन करना है, तो दूसरे स्पिन के लिए 19 डायमंड, तीसरे स्पिन के लिए 39 डायमंड, चौथे स्पिन के लिए 69 डायमंड, पांचवे स्पिन के लिए 99 डायमंड, छठे स्पिन के लिए 149 डायमंड, सातवे स्पिन के लिए 199 डायमंड और आंठवे स्पिन के लिए 499 डायमंड खर्च करने होंगे।
1. अपने Android फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. हाइलाइट सेक्शन में बने Hargiz Jhukega Nahi इवेंट पर टैप करें।
4. यहां से आप स्पिन करके शानदार इमोट पा सकते हैं।
Author Name | Ajay Verma
Select Language