Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2024, 07:37 PM (IST)
Free Fire MAX में फाइनली नया रिंग इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट को M60 X P90 रिंग इवेंट के नाम से जोड़ा गया है। इस रिंग इवेंट के जरिए प्लेयर्स को नई धांसू गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें M60- Azure Stormbringer, M60- Attack-o-the-Wisp, M90- Genetic Equalizer, M90- Tune Blaster Orange शामिल है। ये नई गन स्किन शानदार लुक व धाकड़ फीचर्स के साथ आई हैं। खास बात यह है कि इन गन को आप इस इवेंट के जरिए मुफ्त में पा सकते हैं। हालांकि, इस इवेंट में बाकी इवेंट की तरह स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको अपने डायमंड्स खर्च करने होंगे। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
Free Fire MAX में आज 12 जून 2024 को MAX M60 X P90 रिंग इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में यूजर्स को धाकड़ नई गन स्किन के साथ-साथ यूनिवर्सल रिंग टोकन पाने का भी मौका मिलेगा। इन टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज में मिल रही नई गन स्किन को भी क्लेम कर सकते हैं। यह इवेंट दो हफ्तों तक लाइव रहेगा। इसका मतलब यह है कि आपके पास पूरा महीना है कि आप इवेंट में हिस्सा लेकर रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock
जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में नई गन स्किन रिवॉर्ड के तौर पर पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स रखी गई है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है। इस इवेंट में गन स्किन के साथ-साथ यूनिवर्सल टोकन भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
1. M60- Azure Stormbringer
2. M60- Attack-o-the-Wisp
3. M90- Genetic Equalizer
4. M90- Tune Blaster Orange
5. x1 Universal Ring Token
6. x2 Universal Ring Token
7. x3 Universal Ring Token
8. x4 Universal Ring Token
9. x100 Universal Ring Token
1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले Free Fire MAX गेम अपने फोन में ओपन कर लें।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको M60 X P90 रिंग इवेंट को डेडिकेटेड बैनर दिखाई देगा।
4. इस बैनर में सभी रिवॉर्ड्स और स्पिन की कीमत की डिटेल्स दी गई है।
5. अब आप अपने डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।
6. हर स्पिन में आपको नई गन स्किन के साथ-साथ यूनिवर्सल टोकन जैसे ईनाम मिलेंगे।