comscore

Free Fire MAX में मिल रहा Lamborghini Drift, पाने के लिए करना होगा यह काम

Free Fire MAX में Lamborghini Wheel के जरिए प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं। इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 06, 2023, 10:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में Lamborghini Wheel दो हफ्तों तक चलेगा।
  • इसमें रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम मिल रहे हैं।
  • रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Lamborghini Wheel जुड़ गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Lamborghini Royale भी लाइव है। इसके साथ ही, प्लेयर्स के पास व्हील के जरिए भी कई आइटम पाने का मौका है। इसमें प्लेयर्स को Arrival Animation और ग्लू वॉल स्किन के साथ-साथ कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। फेडड व्हील काफी लंबे समय के लिए गेम में आया है। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड

Free Fire MAX Lamborghini Wheel

फ्री फायर मैक्स में Lamborghini Wheel इवेंट 3 दिसंबर, 2023 को ही लाइव हो गया था और यह दो हफ्तों तक गेम में चलेगा। इस फेडेड व्हील में दो Lamborghini थीम वाले दो आइटम Lamborghini Drift और Gloo Wall – The Lamborghini Shield मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

बाकी फेडेड व्हील की तरह इसमें भी आपको प्राइज पूल में से उन दो आइटम हटाने होंगे, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद आपको रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे। स्पिन करने पर प्राइज पूल में से हर बार एक नया आइटम मिलेगा। रिवॉर्ड नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Lamborghini Drift
  • 2x Magic Cube Fragment
  • 2x VALENTINES Weapon Loot Crate
  • Camouflage (Red) Parachute
  • 3x Supply Crate
  • Gloo Wall – The Lamborghini Shield
  • 3x Armor Crates
  • Deadly Bat Weapon Loot Crate
  • Surfing Through the Stars Skyboard
  • 3x Pet Food

स्पिन की कीमत

  • पहले स्पिन की कीमत 19 डामंड
  • दूसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड
  • तीसरे स्पिन की कीमत 69 डायमंड
  • चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड
  • पांचवे स्पिन की कीमत 149 डायमंड
  • छठे स्पिन की कीमत 199 डायमंड
  • सातवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड

इसका मतलब है कि प्लेयर्स कुल 1082 डायमंड खर्च करके सभी आइटम पा सकते हैं।

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • फेडेड व्हील के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले डिवाइस पर Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब Lamborghini Wheel सिलेक्ट करें। फिर प्राइज पूल में से दो आइटम हटा लें।
  • आइटम हटाने के बाद आपको डायमंड खर्च कर स्पिन करना होगा।
  • स्पिन करने के बाद प्राइज पूल में से कोई आइटम आपको मिल जाएगा।