comscore

Free Fire MAX में Gloo Wall – Infinite Paradox पाने का मौका, आ गया नया इवेंट

Free Fire MAX में नया Paradox Hyperbook Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में Gloo Wall – Infinite Paradox, Paradox Throne व AK47 – Paradox Enforcer आदि को पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: May 20, 2024, 08:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में नया इवेंट हुआ लाइव
  • इवेंट का नाम Paradox Hyperbook Ring है
  • इवेंट में मिल रहे कई Paradox प्राइज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में नया Paradox Hyperbook Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को ग्रेंड प्राइज के तौर पर Paradox Throne, AK47- Paradox Enforcer और Gloo Wall – Infinite Paradox जैसे रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इन रिवॉर्ड्स के पाने के लिए आपको स्पिन करके डायमंड्स खर्च करने होंगे। खास बात यह है कि यहां स्पिन की कीमत इन आइटम्स की कीमत से काफी कम है। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं

Free Fire MAX का Paradox Hyperbook Ring इवेंट आज 20 मई 2024 को लाइव हो गया है। यह इवेंट दो हफ्तों तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए यूजर्स को Paradox Hyperbook आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को इन्हें अनलॉक करने की जरूरत नहीं हैं। वह कुछ डायमंड्स के जरिए स्पिन करके इन्हें पा सकते हैं। इन ग्रैंड प्राइज की बात करें, तो आपको Paradox Throne, Paradox of Enlightenment (emote), AK47 – Paradox Enforcer, Gloo Wall – Infinite Paradox आदि आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Paradox Hyperbook Ring इवेंट के प्राइज

1. Paradox Throne
2. Paradox of Enlightenment (emote)
3. AK47 – Paradox Enforcer
4. Gloo Wall – Infinite Paradox
5. Scythe – Edge of Paradox
6. Backpack – Paradox Box
7. Skyboard – Incisive Paradox
8. Grenade – Pulse of Paradox
9. 10x Universal Ring Tokens
10. 5x Universal Ring Tokens
11. 3x Universal Ring Tokens
12. 2x Universal Ring Tokens
13. 1x Universal Ring Token news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में जीते यूनिवर्सल रिंग टोकन का इस्तेमाल करके भी आप अपने पसंदीदा आइटम्स को पा सकते हैं।

स्पिन की कीमत

Paradox Hyperbook Ring इवेंट में स्पिन की कीमत की बात करें, तो 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। वहीं, 10+ 1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे।

इवेंट में कैसे लें हिस्सा?

1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको Paradox Hyperbook Ring इवेंट का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके सामने सभी रिवॉर्ड्स आ जाएंगे।

5. रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें।