Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 19, 2024, 12:04 PM (IST)
Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चव रहे हैं। ये इवेंट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहे हैं। गेमर्स को इवेंट्स के जरिए ढेरों गन स्किन भी हासिल कर सकते हैं। एक या दो नहीं बल्कि विभिन्न इवेंट में तरह-तरह की दन स्किन दी जा रही हैं। गन स्किन का काम आपके पास मौजूद गन की पावर को बढ़ाना होता है। इससे प्लेयर्स को जीतने में काफी मदद मिलती है। आइये, इन गन स्किन को पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में अभी कई लक रॉयल लाइव हैं। इन लक रॉयल के जरिए गेमर्स को स्पिन करने पर रिवॉर्ड के तौर पर गन स्किन मिल रही है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम में यह इवेंट अगले 14 दिनों तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर AN94 Dart Electric गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसमें प्लेयर्स को स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत नहीं है। गेमर्स गोल्ड कोइन खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। एक स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड कोइन और 10+1 स्पिन की कीमत 10000 गोल्ड कोइन है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
फ्री फायर मैक्स में इस समय Evo Vault लक रॉयल चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को कई इवो गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स AK47 Blue Flame Draco, AN94- Evil Howler, M4A1- Interface Draco, MP5 – Platinum Divinity जैसी गन स्किन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए UC की जरूरत होगी। एक स्पिन की कीमत 20 की जगह 10 डायमंड, 10 + 1 स्पिन कीकीमत 200 की जगह 100 डायमंड है।
Free Fire MAX में Woodpecker X Groza Ring इवेंट भी चल रहा है। यह इवेंट अगले 16 दिनों के लिए गेम में लाइव है। इसमें प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर Groza- Flames Enchanted, Woodpecker- Deity Menace, Woodpecker – Deity Warcy, Groza- Thunder Electrified जैसी गम स्किन पाने का मौका मिल रहा है।
इस इवेंट में स्पिन करने के लिए को टोकन की जरूरत है। एक स्पिन की कीमत एक टोकन और 10 + 1 स्पिन की कीमत 3 टोकन और 140 डायमंड है।