Free Fire MAX में गेमर्स के लिए एक धमाल मौका है। वे Gloo Gadgets को अनलॉक कर सकते हैं। रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स Glooey Crate, Wrecking Gadget, Defender Gadget, Scanner Gadget और Lavish Gadget पा सकते हैं। प्लेयर्स को ये आइटम पाने के लिए कुछ टास्क पूरे करने होंगे, जो कि काफी आसान है। यह इवेंट गेम में 23 सितंबर, 2024 को शुरू हो गया था। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX Gloo Gadgets
फ्री फायर मैक्स में यह इवेंट एक्टिविटी सेक्शन के तहत लाया गया है। गेमर्स को हर आइटम पाने के लिए अलग-अलग प्रकार का टास्क पूरा करना होगा।
टास्क और रिवॉर्ड लिस्ट
- Lavish Gadget और Glooey Crate पाने के लिए प्लेयर्स को या तो 5 मैच खेलने होंगे या फिर अपने दोस्तों के साथ तीन मैच खेलने होंगे। वे इन दोनों में से कोई एक टास्क पूरा कर सकते हैं।
- 10 मैच या फिर दोस्तों के साथ 6 मैच खेलकर गेमर्स Defender Gadget और 2 Glooey Crate पा सकते हैं।
- 15 मैच खेलकर या फिर दोस्तों के साथ 9 मैच खेलकर गेमर्स Scanner Gadget और 3 Glooey Crate पा सकते हैं।
- Wrecking Gadget और 4 Glooey Crate पाने के लिए प्लेयर्स को 20 मैच खेलने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमर्स को ये सभी मैच BR, CS या फिर Lone Walf मोड में खेलने होंगे। वे इन तीनों मोड में से किसी में भी गेम खेलकर रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं। रिवॉर्ड पाने के लिए टास्क करने के बाद उन्हें क्लेम करना होगा।
ऐसे करें क्लेम
- गेमर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
- उसके बाद गेम की लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में Events के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको यहां इवेंट्स पर क्लिक करके Activities पर जाना होगा।
- अब यहां Unlock Gloo Gadgets पर क्लिक करें।
- फिर इवेंट पेज पर लेफ्ट साइड में सभी मिशन की लिस्ट मिलेगी।
- आप जो मिशन पूरा करते जाएं, उसके सामने आ रहे Claim बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।