comscore

Free Fire Max में बहुत कम डायमंड में मिल रहा Neon Glow बंडल, ऐसे पाएं

Free Fire Max में Neon Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। इसमें Neon Glow Bundle और Gloo Wall Skin जैसे अल्ट्रा प्रीमियम गेमिंग आइटम मिल रहे हैं, जिन्हें बहुत सस्ते में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 11, 2025, 10:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max खेलने वालों के लिए काम की खबर है। Garena गेम में शानदार Neon Ring इवेंट लाइव कर दिया है। इसमें रेयर एवं प्रीमियम Neon Glow बंडल मिल रहा है, जिसे स्पिन करके बेहद कम डायमंड में पाया जा सकता है। इसके अलावा, गेमिंग इवेंट से फेस मास्क और लाइटनिंग वाली ग्लू वॉल स्किन को भी मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। आइए इस खबर में जानते हैं नए इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Neon Ring

Free Fire Max Neon Ring इवेंट आज से शुरू हुआ है, जो अगले 14 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान स्पिन करके Neon Glow बंडल और Gloo Wall – Neon Party स्किन को प्राप्त किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इवेंट से गेमर्स Disco Ball Mask और Universal Ring Token को भी क्लेम कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Rewards

  • Neon Glow Bundle
  • Gloo Wall – Neon Party
  • Universal Ring Token

कितने डायमंड में होगा स्पिन ?

इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करने की जरूरत पड़ेगी। 1 बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पांच बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा। आपको बता दें कि स्पिन लिमिट खत्म होने के बाद आपको हर स्पिन पर ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और एक बार क्लेम किए गए रिवॉर्ड को दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।

ऐसे करें पाएं रिवॉर्ड

1. अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Neon Ring Event मिलेगा, उस पर टैप करें।
4. अपकी स्क्रीन पर इवेंट विंडो ओपन हो जाएगी।
5. यहां पर मौजूद स्पिन बटन पर टैप करके स्पिन करें।
6. इसके बाद आपको आपका इनाम मिल जाएगा।

गेम मेकर स्पेशली गेमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के इवेंट को लाता है। इन इवेंट से रेयर और प्रीमियम आइटम क्लेम किए जा सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। साथ ही, एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।