03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में बहुत कम डायमंड में मिल रहा Neon Glow बंडल, ऐसे पाएं

Free Fire Max में Neon Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। इसमें Neon Glow Bundle और Gloo Wall Skin जैसे अल्ट्रा प्रीमियम गेमिंग आइटम मिल रहे हैं, जिन्हें बहुत सस्ते में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 11, 2025, 10:20 AM IST

free fire max (30)

Free Fire Max खेलने वालों के लिए काम की खबर है। Garena गेम में शानदार Neon Ring इवेंट लाइव कर दिया है। इसमें रेयर एवं प्रीमियम Neon Glow बंडल मिल रहा है, जिसे स्पिन करके बेहद कम डायमंड में पाया जा सकता है। इसके अलावा, गेमिंग इवेंट से फेस मास्क और लाइटनिंग वाली ग्लू वॉल स्किन को भी मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। आइए इस खबर में जानते हैं नए इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका…

Free Fire Max Neon Ring

Free Fire Max Neon Ring इवेंट आज से शुरू हुआ है, जो अगले 14 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान स्पिन करके Neon Glow बंडल और Gloo Wall – Neon Party स्किन को प्राप्त किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इवेंट से गेमर्स Disco Ball Mask और Universal Ring Token को भी क्लेम कर सकेंगे।

Rewards

  • Neon Glow Bundle
  • Gloo Wall – Neon Party
  • Universal Ring Token

कितने डायमंड में होगा स्पिन ?

इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करने की जरूरत पड़ेगी। 1 बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पांच बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा। आपको बता दें कि स्पिन लिमिट खत्म होने के बाद आपको हर स्पिन पर ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और एक बार क्लेम किए गए रिवॉर्ड को दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।

ऐसे करें पाएं रिवॉर्ड

1. अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Neon Ring Event मिलेगा, उस पर टैप करें।
4. अपकी स्क्रीन पर इवेंट विंडो ओपन हो जाएगी।
5. यहां पर मौजूद स्पिन बटन पर टैप करके स्पिन करें।
6. इसके बाद आपको आपका इनाम मिल जाएगा।

TRENDING NOW

गेम मेकर स्पेशली गेमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के इवेंट को लाता है। इन इवेंट से रेयर और प्रीमियम आइटम क्लेम किए जा सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। साथ ही, एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language