comscore

Free Fire Max में Pink Wink Gloo wall पाने का मौका, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Pink Wink Gloo Wall पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने इसे Daily Special में एड कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Jan 22, 2025, 05:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में डेली आपको नए-नए आइटम्स कम दाम में पाने का मौका मिलता है। आज स्टोर में आपको Pink Wink Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स के मैदान में दुश्मनों से लड़ने व बचने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर प्लेयर्स गेम में वेपन्स खरीदने पर ही अपने डायमंड्स खर्च करते हैं। हालांकि, Gloo Wall भी गेम का एक जरूरी आइटम है, जिसकी मदद से न केवल आप गेम में अपने दुश्मनों से बच सकते हैं बल्कि ग्लू वॉल की आड में आप चोट लगने पर ठीक होने का समय भी ले सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max गेम ज्यादातर लोग Gloo Wall पर अपने डायमंड्स खर्च नहीं करते हैं। अगर आप भी स्टोर से 500 से 600 डायमंड्स देकर ग्लू वॉल स्किन नहीं खरीदना चाहते, तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस स्टोर से आप सभी आइटम्स को आधी-आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में आज ग्लू वॉल की शानदार स्किन को भी आप कम दाम में खरीद सकेंगे। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स और उनकी कीमत की डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. BP S10 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि Daily Special के जरिए आज सिर्फ 5 डायमंड्स में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Rosy Grin (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जो आज 249 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Armor Of Riches Bundle (Female) की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Amphibian- Magma Bolter की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Heartseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Pink Wink Gloo Wall की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।