Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2025, 05:16 PM (IST)
Free Fire Max में Midnight Mafia Weapon Loot Crate आज पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने इस शानदार वेपन लूट क्रिएट को डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया है। इस स्टोर के जरिए रोजाना अब एक से बढ़िया एक इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं, वो भी आधी कीमत में। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलना पसंद करते हैं, तो आपको डेली स्पेशल सेक्शन की अहमियत का अंदाजा होगा। इस गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम को पाने के लिए डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। डायमंड्स की बात करें, तो इसे आप गेम में असली पैसों से खरीदते हैं। इस वजह से प्लेयर्स गेम में डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है, जिन पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आपको Midnight Mafia Weapon Loot Crate और Waiter Walk Emote को आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Waiter Walk की कीमत 799 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
2. BP S4 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Song Of Hana Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. White Sneaker की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Parang- Frost Edge Axe की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आज 149 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
6. Midnight Mafia Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।