
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: May 15, 2025, 05:54 PM (IST)
Free Fire Max में Graffiti Cameraman Emote पाने का मौका मिल रहा है। यह शानदार ग्राफिक्स वाला इमोट है, जिसमें आपका कैरेक्टर हाथ में वीडियो कैमरा लिए दिखता है। अगर आप अपने कैरेक्टर के लिए नया इमोट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस इमोट को आप Daily Special स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई सारे आइटम्स को एड करती है। इन आइटम्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर स्टोर है। इस स्टोर में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इसका सीधा मतलब यह है कि गम आइटम की जितनी भी कीमत है, उसे आप उसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि कोई आइटम 100 डायमंड्स का है, तो यह स्टोर आपको वो आइटम 50 डायमंड्स में प्रोवाइड करेगा। प्लेयर्स अक्सर अपने डायमंड्स सेव करने के लिए इस स्टोर से आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में Graffiti Cameraman Emote के साथ-साथ Paradise Defender Bundle व Crimson Heir (Parafal + Woodpecker) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Graffiti Cameraman Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 Diamonds में आज पा सकते हैं।
2. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज खरीद सकेंगे।
3. Paradise Defender Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Trendy Driver (Top) की कीमत 740 डायमंड्स है, जो कि 374 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
5. Katana- Indigo Burn की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर से 149 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Crimson Heir (Parafal + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पाय जा सकता है।