comscore

Free Fire Max में Graffiti Cameraman Emote आधे Diamonds में पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max में Graffiti Cameraman Emote और Paradise Defender Bundle पाने का मौका। Daily Special स्टोर से आधी कीमत में करें क्लेम।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: May 15, 2025, 05:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Graffiti Cameraman Emote पाने का मौका मिल रहा है। यह शानदार ग्राफिक्स वाला इमोट है, जिसमें आपका कैरेक्टर हाथ में वीडियो कैमरा लिए दिखता है। अगर आप अपने कैरेक्टर के लिए नया इमोट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस इमोट को आप Daily Special स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई सारे आइटम्स को एड करती है। इन आइटम्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर स्टोर है। इस स्टोर में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इसका सीधा मतलब यह है कि गम आइटम की जितनी भी कीमत है, उसे आप उसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि कोई आइटम 100 डायमंड्स का है, तो यह स्टोर आपको वो आइटम 50 डायमंड्स में प्रोवाइड करेगा। प्लेयर्स अक्सर अपने डायमंड्स सेव करने के लिए इस स्टोर से आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में Graffiti Cameraman Emote के साथ-साथ Paradise Defender Bundle व Crimson Heir (Parafal + Woodpecker) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Daily Special

1. Graffiti Cameraman Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 Diamonds में आज पा सकते हैं।

2. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज खरीद सकेंगे।

3. Paradise Defender Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Trendy Driver (Top) की कीमत 740 डायमंड्स है, जो कि 374 डायमंड्स में आज मिल रहा है।

5. Katana- Indigo Burn की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर से 149 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Crimson Heir (Parafal + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पाय जा सकता है।