13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Death Guardian Gloo Wall skin पाने का मौका, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Death Guardian Gloo Wall skin और Seaside Protector Bundle पाने का मौका मिल रहा है। ऐसे करें इन्हें क्लेम।

Published By: Manisha

Published: Mar 16, 2025, 10:38 AM IST

Game (85)

Free Fire Max प्लेयर्स को Death Guardian Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस शानदार ग्लू वॉल के जरिए आप खुद को दुश्मनों से बचाकर रख सकते हैं। इसका डिजाइन भी काफी शानदार है। सिर्फ ग्लू वॉल स्किन ही नहीं बल्कि आज के डेली स्पेशल स्टोर में आपको Seaside Protector Bundle भी मिलेगा। डेली स्पेशल फ्री फायर प्लेयर्स के लिए बीच काफी पॉपुलर है। यह गेम का एक तरह से एक स्टोर है, जहां से यूजर्स इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंटेड रेट पर खरीद सकते हैं।

Free Fire Max गेम में दुश्मनों से लड़ने व आगे बढ़ने के लिए कई तरह के आइटम्स मिलते हैं। हालांकि, उन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के लिए खरीदा जाता है। वहीं, डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं। ऐसे में सभी प्लेयर्स डायमंड्स को ज्यादा खर्च करने से बचते हैं।

अगर आप भी गेम में ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते हैं, लेकिन नए-नए आइटम्स को एक्सेस करना चाहते हैं तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिल है, जिसके जरिए आप इन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है।

Daily Special Rewards List

1. BP S9 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप गेम में आज आधी कीमत 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

2. Seaside Protector Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Death Guardian Gloo Wall skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Atlantic Warrior (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

5. Jota Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।

6. M4A1 Pink Laminate Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

डेली स्पेशल को आप गेम के स्टोर सेक्शन के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इस स्टोर में रोजाना आइटम्स अपडेट होते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language