Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2025, 05:57 PM (IST)
Free Fire Max में Angle With Horns ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह ग्लू वॉल स्किन देखने में काफी आकर्षित हैं, जिसके जरिए आप न केवल खुद का बचाव कर सकते हैं बल्कि इसी ग्लू वॉल के जरिए आप अपने दुश्मनों को चकमा देकर आगे भी बढ़ सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में आप अपनी मौजूदा ग्लू वॉल को इस नई स्किन के साथ नया लुक भी दे सकते हैं। ग्लू वॉल स्किन के अलावा, आप फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज शानदार बंडल और वेपन लूट क्रिएट भी हासिल कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
Free Fire Max में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप समान्य कीमत से कम दाम में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है। यह डिस्काउंट 50 प्रतिशत का होता है, जिसकी वजह से आप नए आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर के जरिए आपको Angle With Horns ग्लू वॉल स्किन, Crimson Parkour Bundle और Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका
1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए आज 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!
2. Crimson Parkour Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Paloma Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिलेग।
4. Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Angle With Horns Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Singlet (Blue) की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।