Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2025, 05:32 PM (IST)
Free Fire Max में आज प्लेयर्स Angel with Horns ग्लू वॉल स्किन को पा सकते हैं। इस आकर्षित ग्लू वॉल को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया है। इस ग्लू वॉल स्किन में खोपड़ी के साथ एंजल विंग्स देखने को मिलते हैं, जो कि देखने में काफी आकर्षित होने के साथ-साथ खतरनाक भी है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक पॉपुलर इन-गेम आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए आप अपने और अपने दुश्मन के बीच में एक दीवार बना सकते हैं, जिसके जरिए आप दुश्मन के वार से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही यदि आप दुश्मन के वार से घायल हो गए हैं, तो आप ग्लू वॉल में छिपकर अपना बचाव भी कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो यह अपने नाम की ही तरह एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इन आइटम्स को आप गेम के अन्य स्टोर की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में अपना बना सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से आप कई स्पेशल आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में आज Crimson Auspicion Bundle, Angel with Horns Gloo Wall Skin व Ballad of Oni (Facepaint) पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
1. BP S5 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Ballad of Oni (Facepaint) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 99 डायमंड्स में खरीद सकते है।
3. Crimson Auspicion Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Omega की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Roaring Gunfighter (AUG + M1014) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Angel With Horns Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।