comscore

Free Fire Max में Angel with Horns ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Crimson Auspicion Bundle और Angel With Horns Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे करें एक्सेस।

Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2025, 05:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज प्लेयर्स Angel with Horns ग्लू वॉल स्किन को पा सकते हैं। इस आकर्षित ग्लू वॉल को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया है। इस ग्लू वॉल स्किन में खोपड़ी के साथ एंजल विंग्स देखने को मिलते हैं, जो कि देखने में काफी आकर्षित होने के साथ-साथ खतरनाक भी है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक पॉपुलर इन-गेम आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए आप अपने और अपने दुश्मन के बीच में एक दीवार बना सकते हैं, जिसके जरिए आप दुश्मन के वार से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही यदि आप दुश्मन के वार से घायल हो गए हैं, तो आप ग्लू वॉल में छिपकर अपना बचाव भी कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो यह अपने नाम की ही तरह एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इन आइटम्स को आप गेम के अन्य स्टोर की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में अपना बना सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक

आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से आप कई स्पेशल आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में आज Crimson Auspicion Bundle, Angel with Horns Gloo Wall Skin व Ballad of Oni (Facepaint) पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Daily Special

1. BP S5 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Ballad of Oni (Facepaint) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 99 डायमंड्स में खरीद सकते है।

3. Crimson Auspicion Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Omega की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Roaring Gunfighter (AUG + M1014) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Angel With Horns Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।