comscore

Free Fire Max में 800 डायमंड्स पाने का मौका, Level Up Pass काफी काम

Free Fire Max में फ्री डायमंड्स पाने का मौका मिल रहा है। गेम में Level up pass आ चुका है। इस पास के साथ आपको 800 डायमंड्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2024, 05:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आपको शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले एक्सपीरियंस मिलता है। डायमंड इस गेम की इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स के जरिए आप गेम में कई आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपको गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों से लड़ने में मदद करते हैं। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। वैसे तो आप गेम में सीधे डायमंड्स को खरीदा जा सकता है। हालांकि, फ्री फायर मैक्स में Level Up Pass भी आता है, जो कि आपको कम कीमत में डायमंड्स पाने का मौका देता है। आइए जानते हैं क्या है यह Level Up Pass और इसे कैसे करें एक्सेस। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max पर एक बार फिर Level up pass लाइव हो गया है। इस पास के जरिए आप कम कीमत में खूब सारे डायमंड्स पा सकते हैं। यह पास आपको 800 डायमंड्स 402 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रहा है। वैसे इस पास की कीमत महज 190 रुपये है। लेवल-अप पास लेने के बाद आपको एक-एक करके कई लेवल्स पार करने होते है। हर लेवल को पार करने के बाद आपको गेम में ईनाम के तौर पर डायमंड्स पाने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Level Up Pass

1. Level 2 पार करने के बाद आपको 200 डायमंड्स मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

2. Level 4 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

3. Level 6 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

4. Level 8 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

5. Level 10 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

6. Level 13 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

7. Level 16 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

8. Level 20 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

9. Level 25 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड्स मिलते हैं।

10. Level 30 पार करने के बाद आपको 200 डायमंड्स मिलते हैं।

How to get Level Up Pass

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम ओपन करें।

2. अब होम पेज पर दिख रहे Diamonds के आइकन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Level Up Pass का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप Level Up Pass खरीद सकेंगे।

5. इसके बाद गेम खेलकर एक के बाद एक लेवल पार करके डायमंड्स फ्री में पाएं।