Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2025, 09:19 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल एक बार फिर अपडेट हो गया है। इस स्पेशल सेक्शन में आज Gentleman By Day बंडल मिल रहा है। इसे हाफ रेट में क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा, प्रीमियम इमोट और बीपी एस1 टोकन जैसे शानदार आइटम भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन्हें सस्ते में क्लेम किया जा सकता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और ज्यादा डायमंड इस्तेमाल किए बिना एक्सक्लूसिव आइटम पाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए है। हम आपको यहां स्टोर के बारे में और उसमें मिलने वाले आइटम की पूरी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
Free Fire Max के डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इससे गेमिंग आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट किया जाता है। इससे रेयर आइटम्स को अनलॉक करने का चांस मिलता है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
गरेना फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट होता है, जिसके तहत सेक्शन में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं। इस कारण गेमिंग आइटम्स को जल्द से जल्द खरीदने के लिए कहा जाता है, क्योंकि समय खत्म होने के बाद आइटम सेक्शन से हट जाता है और उसकी जगह दूसरा आइटम ले लेता है।