
Free Fire Max बैटल रॉयल गेम है, जिसमें एक साथ कई सारे गेमर्स लैंड करते हैं और एक-दूसरे को नॉक आउट करके आगे बढ़ते हैं। इस दौरान इंटेंस शुरुआती फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ज्यादातर गेमर्स जल्दी आउट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी शुरुआती फाइट हार जाते हैं और अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, तो ज्यादा सोचे मत, हम आपको यहां कुछ Tips देने जा रहे हैं, जो आपको बहुत काम आएंगे। इन टिप को फॉलो करने से आपकी परफॉर्मेंस सुधरेगी और फाइट जीतने में मदद मलेगी।
Free Fire Max की शुरुआती फाइट जीतने के लिए जरूरी आइटम जैसे बुलेट, गन्स, मेडिकल किट आदि लैंड करते ही कलेक्ट करें। इसके लिए ऐसी जगह लैंड करें, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको आइटम कलेक्ट करने का पूरा मौका मिलेगा।
शॉटगन ऐसी गन है, जिससे एक बार में दुश्मन की हेल्थ को 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। अर्ली फाइट्स में इस गन का जरूर इस्तेमाल करें। इससे दुश्मन को नॉक आउट करना आसान हो जाएगी और सर्वाइवल का चांस बढ़ जाएगा।
फ्री फायर मैक्स की फाइट के दौरान लगातार मूव करने से विरोधी के लिए निशाना लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा करने से आप दुश्मन का शिकार नहीं होंगे और आप फायर भी कर पाएंगे। वहीं, अगर पत्थर या फिर बिल्डिंग की आड़ लेने का मौका मिले, तो जरूर लें। इससे आप दुश्मन की गोली का शिकार नहीं होंगे।
गेम में मिलने वाला स्मोक ग्रेनेड बहुत काम का वेपन है। शुरुआती स्क्वाड फाइट के बीच इस ग्रेनेड का उपयोग करके खुद को बचाने के साथ अपने साथी को बचाया जा सकता है। जब भी दुश्मन टीम से सामना हो, तो इसका उपयोग करना न भूलें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language