comscore

Free Fire Max की शुरुआती फाइट में मिल रही हार, जीतने के लिए आजमाएं गेमिंग Tips

Free Fire Max की शुरुआती फाइट में जीतना आसान नहीं है। यदि आप भी गेम में अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 03, 2025, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max बैटल रॉयल गेम है, जिसमें एक साथ कई सारे गेमर्स लैंड करते हैं और एक-दूसरे को नॉक आउट करके आगे बढ़ते हैं। इस दौरान इंटेंस शुरुआती फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ज्यादातर गेमर्स जल्दी आउट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी शुरुआती फाइट हार जाते हैं और अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, तो ज्यादा सोचे मत, हम आपको यहां कुछ Tips देने जा रहे हैं, जो आपको बहुत काम आएंगे। इन टिप को फॉलो करने से आपकी परफॉर्मेंस सुधरेगी और फाइट जीतने में मदद मलेगी। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

जरूरी आइट कलेक्ट करें

Free Fire Max की शुरुआती फाइट जीतने के लिए जरूरी आइटम जैसे बुलेट, गन्स, मेडिकल किट आदि लैंड करते ही कलेक्ट करें। इसके लिए ऐसी जगह लैंड करें, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको आइटम कलेक्ट करने का पूरा मौका मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

शॉटगन

शॉटगन ऐसी गन है, जिससे एक बार में दुश्मन की हेल्थ को 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। अर्ली फाइट्स में इस गन का जरूर इस्तेमाल करें। इससे दुश्मन को नॉक आउट करना आसान हो जाएगी और सर्वाइवल का चांस बढ़ जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

मूवमेंट और कवर

फ्री फायर मैक्स की फाइट के दौरान लगातार मूव करने से विरोधी के लिए निशाना लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा करने से आप दुश्मन का शिकार नहीं होंगे और आप फायर भी कर पाएंगे। वहीं, अगर पत्थर या फिर बिल्डिंग की आड़ लेने का मौका मिले, तो जरूर लें। इससे आप दुश्मन की गोली का शिकार नहीं होंगे।

स्मोक ग्रेनेड

गेम में मिलने वाला स्मोक ग्रेनेड बहुत काम का वेपन है। शुरुआती स्क्वाड फाइट के बीच इस ग्रेनेड का उपयोग करके खुद को बचाने के साथ अपने साथी को बचाया जा सकता है। जब भी दुश्मन टीम से सामना हो, तो इसका उपयोग करना न भूलें।