
Free Fire Max में नए इवेंट की शुरुआत हुई है, जिसका नाम Fighter Ring है। इसमें Bear Incarnate और Bull Incarnate बंडल इनाम के रूप में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही मोटरबाइक और रिंग टोकन भी मिल रहे हैं, जिन्हें इन-गेम स्टोर पर एक्सचेंज करा कर प्रीमियम आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्रीमियम आइमट्स प्राप्त करने का अवसर मिलता है। इससे गेम मजेदार बनता है और प्लेयर्स का इंटरेस्ट बना रहता है।
फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट 20 मार्च 2024 तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 7 मार्च से हुई थी। इस इवेंट में बीयर और बुल इनक्रेनेट आउटफिट्स ग्रैंड प्राइज के तौर पर मिल रहे हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे।
फाइटर रिंग इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे, जबकि 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड का उपयोग करना होगा। नीचे इनाम की लिस्ट दी गई है :-
Bull Incarnate Bundle
Bear Incarnate Bundle
Motorbike – Incarnational Speed
Scythe – Incarnation
100x Universal Ring Tokens
10x Universal Ring Tokens
5x Universal Ring Tokens
3x Universal Ring Tokens
2x Universal Ring Tokens
1x Universal Ring Token
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट में मिलने वाले यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज करके शानदार आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को गेम के एक्सचेंज सेंटर पर जाकर एक्सचेंज बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टोकन एक्सचेंज हो जाएंगे।
250x Universal Ring Tokens: Bull Incarnate Bundle
250x Universal Ring Tokens: Bear Incarnate Bundle
70x Universal Ring Tokens: Scythe – Incarnation
50x Universal Ring Tokens: Motorbike – Incarnational Speed
20x Universal Ring Tokens: Grenade – Incarnation
40x Universal Ring Tokens: Name Change Card
15x Universal Ring Tokens: Room Card
Other ordinary items
1. अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको फाइटर रिंग इवेंट मिलेगा, जहां स्पिन करके आप शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
बता दें कि फ्री फायर मैक्स में इससे पहले भी कई इवेंट आयोजित हो चुके हैं, जिनमें प्रीमियम आइटम्स इनाम के तौर पर दिए जा चुके हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language