comscore

Free Fire Max में शुरू हुआ FAMAS X MAC10 Ring इवेंट, रिंग टोकन के साथ मिल रही प्रीमियम Gun स्किन

Free Fire Max FAMAS X MAC10 Ring इवेंट बेहद खास है। इसमें Black Widow-Ocean, MAC10-Ionic Theory और MAC10-Mind's Eye जैसी शानदार स्किन क्लेम करने का चांस मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2025, 12:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए लक रॉयल इवेंट की एंट्री हो गई है। यह FAMAS X MAC10 Ring है। इसमें मिडनाइट सिटीस्केप और ओशन जैसी शानदार एंव प्रीमियम गन स्किन मुख्य ईनाम के तौर पर दी जा रही हैं। इन स्किन से गेम आपकी गन की पावर बढ़ बढ़ने के साथ अलग लुक मिलेगा। साथ ही, मैच के दौरान ज्यादा किल निकालने में भी आसानी होगी। इसके अलावा, इवेंट से यूनिवर्सल रिंग टोकन को भी क्लेम किया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका

Free Fire Max FAMAS X MAC10 Ring

फ्री फायर मैक्स का यह लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिल रहे रिवॉर्ड्स को पाने के लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे, जो कि असली पैसों के आते हैं। हर बार स्पिन करने के बाद मिलने वाले ईनाम को दोबारा नहीं पाया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

मिलेंगी ये वेपन स्किन

  • Black Widow-Ocean
  • MAC10-Ionic Theory
  • MAC10-Mind’s Eye
  • FAMAS-Midnight Cityscape
  • Universal Ring Token

कितने डायमंड होंगे इस्तेमाल

इवेंट के अनुसार, ऊपर बताए गई वेपन स्किन को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 200 डायमंड का उपयोग करना होगा।

टोकन से भी क्लेम किए जा सकेंगे रिवॉर्ड

  • 225 टोकन एक्सचेंज करके मिडनाइट सिटीस्केप और ब्लैक विडो ओशन स्किन को पाया जा सकता है।
  • 200 टोकन पर Ionic Theory और ब्लैक विडो गोल्डन स्किन को प्राप्त किया जा सकता है।
  • 175 टोकन के माध्यम से गेमर्स लाइटनिंग, गोल्डन और सिल्वर इरिडंसन्स को हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें इवेंट एक्सेस

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स मोबाइल गेम ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • फिर FAMAS X MAC10 Ring इवेंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्पिन बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।