
Free Fire Max में नए लक रॉयल इवेंट की एंट्री हो गई है। यह FAMAS X MAC10 Ring है। इसमें मिडनाइट सिटीस्केप और ओशन जैसी शानदार एंव प्रीमियम गन स्किन मुख्य ईनाम के तौर पर दी जा रही हैं। इन स्किन से गेम आपकी गन की पावर बढ़ बढ़ने के साथ अलग लुक मिलेगा। साथ ही, मैच के दौरान ज्यादा किल निकालने में भी आसानी होगी। इसके अलावा, इवेंट से यूनिवर्सल रिंग टोकन को भी क्लेम किया जा सकेगा।
फ्री फायर मैक्स का यह लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिल रहे रिवॉर्ड्स को पाने के लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे, जो कि असली पैसों के आते हैं। हर बार स्पिन करने के बाद मिलने वाले ईनाम को दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।
इवेंट के अनुसार, ऊपर बताए गई वेपन स्किन को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 200 डायमंड का उपयोग करना होगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language