comscore

Free Fire MAX में पाएं Unicyclist और Signal Emote समेत कई रिवॉर्ड, गेम होगा मजेदार

Free Fire MAX Emote Royale में प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। इसमें इमोट के साथ-साथ बैकपैक और लूट बॉक्स जैसे आइटम मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2024, 10:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक नया Emote Royale आया है। इसमें प्लेयर्स को विभिन्न इमोट पाने का मौका मिल रहा है। ग्रैंड प्राइज के तहत गेमर्स को इमोट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स इस लक रॉल से अन्य रिवॉर्ड के तहत कई आइटम पा सकते हैं। इस इवेंट को लिमिटेड टाइम के लिए फ्री फायर मैक्स में लाया गया है। जैसा का कि हमने बताया कि यह इवेंट गेम में लक रॉयल के तहत आया है तो इसका मतलब है कि आपको रिवॉर्ड पाने के लिए कोई भी मिशन या टास्क पूरा नहीं करना होगा। इसकी वजह आपको स्पिन करना होगा। रिवॉर्ड और उन्हें पाने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Galactic Bunny और Candy Bunny स्किन मिल रही फ्री, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Emote Royale

फ्री फायर मैक्स में इमोट रॉयल अगले 13 दिनों के लिए आया है। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। बता दें कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे। हालांकि, गेमर्स बहुत कम डायमंड खर्च करके बड़े काम के आइटम पा सकते हैं। इसमें ग्रैंड प्राइज के साथ-साथ अन्य रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आज आधी कीमत में मिल रहा Bura Na Mano Emote, ऐसे करें Unlock

स्पिन में एक बार भी ग्रैंड प्राइज रिपीट नहीं होगा। इसका मतलब है कि गेमर्स को हर स्पिन पर अलग-अलग प्राइज मिलेंगे। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 23 October: इस बार मिलेंगे मुफ्त डायमंड्स, बंडल और हथियार, तुरंत करें रिडीम

ग्रैंड प्राइज की लिस्ट

  • The Unicyclist Emote
  • The Signal Emote
  • battle in Style Emote

बोनस लिस्ट

  • Leather Zip Vest
  • Cheongsam (Top)
  • Swift Melody (Bottom)
  • Embrace
  • Backpack- Navy
  • Loot box- Egghunter
  • Skyboard- Goddess of war
  • Parachute- trick or treat and many more

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • Free Fire MAX ओपन करते ही गेमर्स को लॉग इन करना होगा।
    अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर कई इवेंट दिखेंगे। इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद emote royale पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आप इवेंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको स्पिन करना होगा और स्पिन के बाद आपको रिवॉर्ड मिलेगा।

किसी भी स्पिन पर ग्रैंड प्राइज रिपीट नहीं होगा। प्लेयर्स के पास बहुत कम डायमंड खर्च करके अपने गेम को मजेदार बनाने के लिए विभिन्न आइटम पाने का अच्छा मौका है। उन्हें इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।