Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2024, 10:41 AM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Emote Royale आया है। इसमें प्लेयर्स को विभिन्न इमोट पाने का मौका मिल रहा है। ग्रैंड प्राइज के तहत गेमर्स को इमोट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स इस लक रॉल से अन्य रिवॉर्ड के तहत कई आइटम पा सकते हैं। इस इवेंट को लिमिटेड टाइम के लिए फ्री फायर मैक्स में लाया गया है। जैसा का कि हमने बताया कि यह इवेंट गेम में लक रॉयल के तहत आया है तो इसका मतलब है कि आपको रिवॉर्ड पाने के लिए कोई भी मिशन या टास्क पूरा नहीं करना होगा। इसकी वजह आपको स्पिन करना होगा। रिवॉर्ड और उन्हें पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
फ्री फायर मैक्स में इमोट रॉयल अगले 13 दिनों के लिए आया है। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। बता दें कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे। हालांकि, गेमर्स बहुत कम डायमंड खर्च करके बड़े काम के आइटम पा सकते हैं। इसमें ग्रैंड प्राइज के साथ-साथ अन्य रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
स्पिन में एक बार भी ग्रैंड प्राइज रिपीट नहीं होगा। इसका मतलब है कि गेमर्स को हर स्पिन पर अलग-अलग प्राइज मिलेंगे। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
किसी भी स्पिन पर ग्रैंड प्राइज रिपीट नहीं होगा। प्लेयर्स के पास बहुत कम डायमंड खर्च करके अपने गेम को मजेदार बनाने के लिए विभिन्न आइटम पाने का अच्छा मौका है। उन्हें इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।