comscore

Free Fire MAX: Sniper चलाते वक्त न करें ये गलतियां, वरना जीतना हो जाएगा बहुत मुश्किल

Free Fire MAX में जीत हासिल करने के लिए Sniper कारगर हथियार है। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स इस गन को चलाते वक्त गलतियां कर बैठते हैं, जिससे वह गेम से बाहर हो जाते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 22, 2023, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX लोकप्रिय स्मार्टफोन है।
  • इसकी बेस्ट गन्स में से एक Sniper है।
  • इस गन के सही इस्तेमाल से गेम आसानी से जीता जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX की बेस्ट गन्स में से एक Sniper है। इस प्रकार की गन से आप दूर बैठकर सटीक निशाना लगा सकते हैं। इससे गेम जीतने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। हालांकि, स्नाइपर गन का उपयोग करना फ्री फायर मैक्स जैसे गेम में इतना आसान नहीं है। अक्सर देखा गया कि ज्यादातर प्लेयर्स स्नाइपर गन चलाते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी लोकेशन रिवील हो जाती है और वह गेम से जल्दी बाहर हो जाते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं… news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

निशाना लगाते वक्त जल्दबाजी करना

फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि ज्यादातर प्लेयर्स गेम में स्नाइपर से शॉट लगाते वक्त जल्दीबाजी करते हैं, जिससे निशाना ठीक जगह नहीं लगता है। अगर आप भी जल्दबाजी करते हैं, तो भूलकर भी यह गलती न करें। निशाना लगाने से पहले सही लोकेशन पर पहुंचे। इसके बाद अपने टारगेट पर फोकस करके निशाना लगाएं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

सिर पर फोकस न करें

फ्री फायर मैक्स में कई स्नाइपर गन हैं, जो काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में अपने विरोधी के सिर पर फोकस करने की बजाय उस बॉडी पर निशाना लगाएं। ऐसा करने से आप आसानी से अपने दुश्मन को मार गिरा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

क्लोज-रेंज फाइट में स्नाइपर इस्तेमाल न करें

कई प्लेयर्स को गेम में क्लोज फाइट के दौरान स्नाइपर यूज करते हुए देखा गया है। यह सबसे बड़ी गलती है, क्योंकि स्नाइपर एक बार में एक ही बुलेट फायर करती है। इतने में आपका विरोधी आपको मार देगा। क्लोज रेंज फाइट में असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल करें।

Sniper rifle इस्तेमाल करते वक्त मूव न करें

फ्री फायर मैक्स में अधिकतर प्लेयर्स को स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करते वक्त मूव करते हुए देखा गया है। यह एक बड़ी गलती है। ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी भी हलचल से शॉट निशाने पर नहीं लगता है। स्नाइपर से निशाना लगाते वक्त स्थिर रहें। ऐसा करने से आप सटीक निशाना लगा सकेंगे।