13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Diamonds: इस समय कई तरीकों से पा सकते हैं डायमंड, जानें कैसे

Free Fire MAX Diamonds: इस समय फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स के पास कई तरीकों से डायमंड पाने का मौका है। प्लेयर्स गेम में नए टॉप-अप इवेंट से लेकर लेवल अप पास तक, कई तरीकों से डायमंड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 12, 2024, 12:24 PM IST

Free Fire Max diamonds

Free Fire MAX Diamonds: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को डायमंड पाने के कई मौके मिलते हैं। प्लेयर्स के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड काफी जरूरी होते हैं। इसके जरिए वे विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। ये कॉस्मेटिक आइटम गेमर्स को जीतने में भी मदद करते हैं। औमतौर पर गेमर्स को डायमंड खरीदने होते हैं। इसके अलावा भी कई तीरके हैं डायमंड पाने है। अभी प्लेयर्स के लिए अच्छा मौका है। वे इस समय गेम में विभिन्न तरीकों से डायमंड पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे।

Free Fire MAX Diamonds

फ्री फायर मैक्स में इस समय डायमंड पाने के कई तरीके मिल रहे हैं। गेमर्स आसानी से डायमंड पा सकते हैं। यहां अभी डायमंड पाने के सभी तरीके बताए गए हैं।

New Top-Up Event

इस समय गेम में एक नया Top-UP इवेंट Booyah Top-UP चल रहा है। यह इवेंट प्लेयर्स को 2000 डायमंड पाने का मौका दे रहा है। इसकी खास बात यह है कि 100 डायमंड टॉप-अप करने पर गेमर्स को फ्री में Katana Skin मिल रही है।

Level Up Pass

प्लेयर्स लेवल अप पास खरीदकर भी डायमंड पा सकते हैं। अभी गेम में लेवल अप पास 190 रुपये में मिल रहा है। यह पास खरीदने के बाद गेमर्स को लेवल पार करने पर निश्चित संख्या में डायमंड मिलेंगे। आप लेवल 2 पर 200 डायमंड के लिए, 4 पर 50, 6 पर 50 और लेवल 10 पर 50, लेवल 13 पर 50, और लेवल 3 पर 200 डायमंड मिल रहे हैं।

Membership

प्लेयर्स अभी वीकली और मंथली मेंबरशिप खरीदकर भी डायमंड पा सकते हैं। वीकली लाइट मेंबरशिप में 90 डायमंड, वीकली मेंबरशिप में 445 डायमंड और मंथली में 2500 डायमंड मिल रहे हैं।

TRENDING NOW

Evo Access और Subscription

Evo Access पास और सब्सक्रिप्शन के तहत भी प्लेयर्स को डायमंड पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद लॉबी में सबसे ऊपर आ रहे डायमंड के आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने यहां बताए गए सभी ऑप्शन आ जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language