
Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में दिवाली के मौके पर कई नए इवेंट आने वाले हैं। गेमर्स को कई इवेंट के जरिए विभिन्न कॉस्मेटिक आइमट रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। इवेंट के अलावा, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena एक टूर्नामेंट भी लेकर आ रहा है। इसके जरिए गेमर्स फ्री में हजारों डायमंड पा सकेंगे। इस टूर्नामेंट को Free Fire MAX Diwali Squad Cup 2024 के नाम से लाया जा रहा है। यह मजेदार टूर्नामेंट होगा। दुनिया भर के प्लेयर्स इसमें शामिल हो सकते हैं। प्लेयर्स को मैच खेलकर स्कोर करना होगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में Diwali Squad Cup 2024 टूर्नामेंट 25 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। इस अवधि के दौरान कुल 48 मैच खेल सकते हैं। इन 48 मैच में से बेस्ट 20 को स्कोर किया जाएगा। हालांकि, ध्यान रखें कि इस टूर्नामेंट के लिए केवल BR FFC मोड में खेले गए मैच ही गिने जाएंगे।
टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए गेमर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर, 2024 से 24 अक्टूबर, 2024 तक चलेंगे।
View this post on Instagram
इस टूर्नामेंट में ईनाम के तौर पर गेमर्स को मेडल आदि के साथ हजारों की संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी दिए जा रहा हैं। टॉप टीमें Free Fire MAX MAC में इन-गेम गुडीज, स्किन और करेंसी जैसे कुछ बेहतरीन प्राइज जीत सकती हैं। टीम्स को मिलने वाले प्राइज की लिस्ट नीचे दी गई।
Author Name | Mona Dixit
Select Language