comscore

Free Fire MAX में अभी पा सकते हैं ढेरों धमाकेदार Bundles, जानें कैसे

Free Fire MAX Bundles पाने का अभी प्लेयर्स के पास अच्छा मौका है। गेमर्स विभिन्न इवेंट के जरिए कई बंडल हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें टोकन, डायमंड की जरूरत होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 14, 2024, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। गेमर्स इन इवेंट्स के जरिए धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन और गन स्किन रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। गेम बेहतरीन आइटम में से एक Bundles भी इस समय गेम में लाइव कई इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। बंडल प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ये गेमर्स के गेम को और भी मजेदार बना देते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में इस समय कई तरीकों से बंडल पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

Free Fire MAX Bundle: How to get now

Booyah Leader और Booyah Captain Bundle

फ्री फायर मैक्स में इस समय Booyah Ring इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में गेमर्स को Booyah Leader और Booyah Captain Bundle पाने का मौका दिया जा रहा है। जैसा कि यह एक रिंग इवेंट तो गेमर्स स्पिन करने पर रिवॉर्ड के रूप में बंडल पा सकते हैं। हालांकि, स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। एक स्पिन के लिए 1 Universal Ring Token और 10 + 1 स्पिन के लिए 4 टोकन के साथ 120 डायमंड की जरूरत होगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

Gold Royale में भी मिल रहा बंडल

Free Fire MAX में प्लेयर्स को Chili Chili Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस लक रॉयल की खास बात यह है कि गेमर्स के लिए एक स्पिन फ्री है। 10 + 1 स्पिन की कीमत 10000 FF Coins है। Garena का दावा है कि गेमर्स को 100 स्पिन करने पर गारंटी बंडल मिलेगा। यह इवेंट अगले 33 दिन तक चलेगा। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

इस तरह भी मिल रहा बंडल

इवेंट के अलावा गेम में हर रोज डेली स्पेशल के तहत गरेना गेमर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम खरीदने का मौका देता है। आज स्टोर के अंदर डेली स्पेशल के तहत Silent Scrutiny Bundle 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 899 की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है। इस तरह गेमर्स ढेरों बंडल हासिल कर सकते हैं।